देश-दुनियाँ

आदिशक्ति डिवाइन फाउंडेशन का ऐतिहासिक कदम आयोजन में महान ज्योतिषियों और समाज सेवी एक साथ एक मंच पर

 

आदिशक्ति डिवाइन फाउंडेशन द्वारा 03 अक्टूबर 2021 को दिल्ली मे राष्ट्रीय ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसमें पूरे भारतवर्ष से ज्योतिषियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम का लाभ उठाया इस कार्यक्रम में विभिन्न ज्योतिषियों को ज्योतिष के क्षेत्र में किए गए उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया वहीं साथ में इस कार्यक्रम में कुछ लोगों को विशेष नेशनवाइड ग्लोबल आइकन अवार्ड व आदिशक्ती ज्योतिष सम्राट से भी सम्मानित किया गया जिसमें हमारे जाने-माने नाम स्वामी ध्यान रहस्य जी, ज्योतिषाचार्य सीएल अस्थाना जी, डॉ आर के श्रीवास्तव, डॉ रेखा बांका, आचार्य अरविंद मिश्रा, आचार्य दीपक सिक्का, ज्योतिषाचार्य सुरेश कुमार जी ज्योतिषाचार्य पूनम मिढ्ढा , पंडित शुभेश शर्मन जी , प अमित शर्मा जी, ज्योतिषाचार्य आशा रस्तोगी जी, आचार्य बाल्मीकि प्रसाद, आचार्य अशोक, जितेंद्र मोनू, प्रिया पार्वती, ललित पंत जी, बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन से सिमरन वार्ष्णेय व उनकी समस्त टीम आदि अनेकों ज्योत्षियो को गोल्डन नेशनवाइड ग्लोबल आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया सभी ज्योतिषियों को यहां पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जिससे कि सभी ज्योतिष सामने आए और उन्होंने अपनी अपनी प्रतिभाएं लोगों के सामने रखी साथ ही बच्चो द्वारा राधा कृष्ण पर लीला प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया उपस्थित गणमान्य अतिथि सीएल अस्थाना जी, पंडित शुभेष शर्मन जी, स्वामी ध्यान रहस्य जी, धर्माचार्य कृष्ण ठाकुर जी, आदि अन्य सभी उपस्थित ज्योतिषियों द्वारा आदिशक्ति कृष्ण कालीपीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मनीष खंडेलवाल जी एवं संस्थापिका रेमीका खंडेलवाल जी का भी अभिवादन एवं सम्मान किया गया कि उनके द्वारा इस प्रकार का मंच उपलब्ध कराया जाता है साथ ही बेटी एक लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा भी आदिशक्ति डिवाइन फाउंडेशन को जन कल्याण के लिए किए जा निरंतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया संस्था द्वारा प्रतिभाओं को सामने आने का मौका दिया जाता है उनके द्वारा आयोजित इस सफल आयोजन के लिए सभी ज्योतिषी द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया उनको कार्यक्रम के अंत में सम्मान दिया गया । संस्था द्वारा आदिशक्ती कृष्ण काली पीठ से लोगो को जोडने हेतु आरंभ किया राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की घोषणा के साथ ही समापन किया गया।

Ad