सेहत

जरूरतमंदों को आरबीएसके टीम की सहयोग से मिल रही है बेहतर स्वास्थ्य सुविधा 

– लखीसराय एवं चानन में लोगों को कराई जा रही है समुचित  स्वास्थ्य सुविधा  मुहैया
– कोविड के दौर में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में निभाई अग्रणी भूमिका
लखीसराय, 03 दिसंबर।
जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में लखीसराय एवं चानन में तैनात आरबीएसके टीम भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। ताकि लोगों को सुविधाजनक तरीके से सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ मिल सके और लोगों में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं के प्रति विश्वास बढ़े तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी मिल सके। इसके लिए जिले के लखीसराय पीएचसी में तैनात आरबीएसके की चार सदस्यीय टीम द्वारा इलाके में भ्रमण कर जहाँ अपनी कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है वहीं, सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी जा रही  और लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। जिससे अधिकाधिक लोग सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का सुविधाजनक तरीके से लाभ ले सकें और अनावश्यक परेशानियों से दूर रहें।
– कोविड के दौर में भी आरबीएसके टीम का रहा है सराहनीय योगदान :
लखीसराय पीएचसी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक निशांत राज ने बताया, कोविड के दौर में आरबीएसके टीम का सराहनीय योगदान रहा है। कोविड जैसे घातक महामारी के दौर में जहाँ लोग अपनों से भी परहेज कर रहे थे। वहीं, आरबीएसके की टीम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में अग्रसर थे। कोविड पीड़ित मरीजों की ट्रेसिंग, दवाई मुहैया कराने समेत कोविड से अन्य कार्यों में भी आरबीएसके टीम का अहम योगदान रहा है। इसके अलावा वर्तमान दौर में भी लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा सके, इसके लिए आरबीएसके की टीम लगातार क्षेत्र भ्रमण कर जरूरतमंदों को चिह्नित कर समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में अग्रसर है।
– जरूरतमंदों को चिह्नित कर बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सेवा करायी जाती है उपलब्ध :
आरबीएसके टीम में शामिल लखीसराय पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी (आयुष) डाॅ प्रेमचंद कुमार आनंद ने बताया, समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए हमारी टीम इलाके का भ्रमण कर जरूरतमंदों को चिह्नित कर उन्हें सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करती है। यही नहीं, जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने तक हमारी टीम जरूरी सहयोग भी करती है। ताकि लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो और सभी लोगों को सुविधाजनक तरीके से सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। वहीं, उन्होंने बताया, हमारी टीम में दो चिकित्सक, एक-एक एएनएम और फर्मासिस्ट रहते हैं।
– नवजातों के स्वास्थ्य का भी रखा जाता है ख्याल :
आरबीएसके टीम में शामिल लखीसराय पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी (आयुष) डाॅ पूनमलता ने बताया, हमारी टीम द्वारा नवजातों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाता है। इसके लिए हमारी टीम क्षेत्र का भ्रमण कर ऐसे नवजातों को चिह्नित करती है, जो शारीरिक विकृति, शारीरिक विकास से अवरुद्ध समेत अन्य परेशानी से पीड़ित होते हैं। ऐसे नवजातों को चिह्नित कर उसे समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध कराई जाती हैं।

Ad