देश-दुनियाँ

धूमधाम से मनाया गया विधायक अभय वर्मा का जन्मदिन

 

एडवोकेट मांगे राम नागर के नेतृत्व में लक्ष्मीनगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अभय वर्मा का जन्मदिन धूम-धाम से मनाया गया और साथ में पूर्व मंत्री युवा मोर्चा व दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारी आशिष पाण्डेय का भी जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व गणमान्य उपस्थित रहे। विधायक अभय वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा की जनता भगवान् स्वरुप होती है और मैं आप सबका आभारी हूँ की आपने हमें ये मौका दिया है की मैं लक्ष्मी नगर विधानसभा के निवासियों के सहयोग से आपके सुख दुःख का सहभागी बन सकूँ और आपको आये दिन हो रहें समस्याओं में आपके साथ खड़ा रह सकू। आज प्रातः काल से कई जगह भारी ठण्ड में कहीं कम्बल वितरण करवाकर तो कही झुग्गी झोपडी में बच्चों के साथ केक काटकर और बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करके जन्मदिन मनाने का सौभाग्य मुझे इससे बेहतर शायद हीं कहीं मिल पाता। तत्पश्चात अभय वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं व प्रमुख क्षेत्र वासियों को पुष्प गुछ देकर धन्यवाद किया। जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने वालों में क्षेत्र के प्रमुख व्यक्ती भाजपा पांडव नगर मंडल के उपाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा पांडव नगर मंडल के महामंत्री अरुण शुक्ला, सुदेश शर्मा, प्रवीण शर्मा, देवराज खटाना भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय शर्मा, कैलाश तवंर, भाई कमल, विक्रम भाई पत्रकार श्री जगमोहन भाई, युवा नेता हंसराज भारद्वाज जी, मार्किट एसोसिएशन के प्रधान देवराज मैदान और अन्य गणमान्य उपस्थित रहें। लोगों ने उनके जन्मदिन के शुभअवसर पर उनके स्वस्थ, दीर्घायु व कामयाब जीवन की मंगलकामना की।

Ad