देश-दुनियाँ

मिशन परिवार विकास अभियान: 29 जनवरी तक मनाया जाएगा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 

– 10 से 16 जनवरी तक मनाया जा रहा है सम्पर्क सप्ताह
–  तैयारियों को ले 5 जनवरी को डीएम की अध्यक्षता में हुई थी बैठक
मुंगेर, 14 जनवरी। जिला में  मिशन परिवार विकास अभियान 10 से 29 जनवरी तक संचालित होगा। 17 से 29 जनवरी तक जिलाभर के सभी पीएचसी और सीएचसी क्षेत्र में  परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा । पूरे अभियान की  मॉनिटरिंग , संबंधित पीएचसी और सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआईसी) करेंगे। अभियान की सफलता के लिए अभियान शुरू होने से पूर्व विगत 5 जनवरी 2022 को जिलाधिकारी नवीन कुमार कि अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधित विभाग जैसे समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस), समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, जीविका और महादलित विकास मिशन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जा चुकी है।  इस बैठक में मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र आलोक के अलावा मुंगेर के सभी पीएचसी और सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आईसीडीएस की डीपीओ, सभी प्रखण्ड की सीडीपीओ, जीविका के डीपीएम सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
 सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र आलोक ने बताया कि 10 जनवरी से शुरू हुए मिशन परिवार विकास अभियान को पांच भागों में विभक्त किया गया है।
1. मिशन परिवार विकास अभियान पूर्व योजना – इसके तहत विगत 5 जनवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई ।
2. दम्पत्ति सम्पर्क सप्ताह (10 से  16 जनवरी)- इसके तहत सभी सभी पीएचसी और सीएचसी के एमओआईसी के नेतृत्व में आईईसी मैटेरियल के जरिये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
3. परिवार नियोजन दिवस का आयोजन : इसके तहत जिला भर के सभी स्वास्थ्य संस्थान में आगामी 21 जनवरी को परिवार नियोजन दिवस मनाया जाएगा ।
4. परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा (17 से 29 जनवरी) – इसके तहत जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन की गतिविधियां संचालित की जाएगी।
5. अभियान की समाप्ति के बाद समेकित भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन – इसके तहत 1फरवरी तक उक्त प्रतिवेदन को क्षेत्रीय कार्यक्रम इकाई या परिवार कल्याण कोषांग के ईमेल आईडी पर भेजना सुनिश्चित करना है।
केयर इंडिया मुंगेर की परिवार नियोजन समन्वयक (एफ़पीसी) तस्नीम रजि ने बताया कि  दम्पति सम्पर्क अभियान को सफल बनाने के लिए आईईसी मैटेरियल के रूप में जिला भर में एमपीवी के 16 फ्लैक्स , अंतरा एमपीए के 14 फ्लैक्स बैनर,पोस्ट पार्टम एफपी के 11 फ्लैक्स , पोस्ट एबॉर्शन एफपी के 11 फ्लैक्स बैनर और एफपी कमोडिटीज के 16 फ्लैक्स बैनर सभी पीएचसी और सीएचसी के बीच वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी से शुरू हो रहे परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के पहले दो दिन सभी पीएचसी/सीएचसी क्षेत्र में 17 और 18 जनवरी को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के दौरान  जिला भर में कुल 915 महिला बंध्याकरण, 55 पुरुष नसबंदी, 315 पीपीआईयूसीडी/ पीएआईयू सीडी, 1570 आईयूसीडी और 1910 एमपीए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Ad