दिग्गज समाजवादी नेता और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार, 10 अक्टूबर को निधन हो गया था. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़े जन सैलाब के बीच उनके बड़े बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नम आंखों से अपने पिता को मुखाग्नि दी. बाद में अखिलेश समेत परिवार के अन्य लोगों ने हिंदू रीति-रिवाजों के तहत अपना सिर भी मुंडवाया.
बता दें कि आजम खान की जो तस्वीर शेयर की जा रही है उसमें देखा जा सकता है कि वह उस पोशाक में बैठे हैं, जो अस्पताल में भर्ती होने के वक्त पहनाई जाती है. इस तस्वीर को इस तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, “मित्रता ने जाति धर्म की सारी दीवार तोड़ दी कोई शब्द नहीं है मेरे पास माननीय आज़म खां साहब जिंदाबाद. श्रद्धेय नेता जी अमर रहें…”
चूंकि आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं, तो हमने इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए रामपुर के हमारे रिपोर्टर आमिर खान से भी बातचीत की. आमिर ने भी हमें यही बताया कि उन्हें अब तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि आजम खान ने मुलायम सिंह के निधन के बाद अपना सिर मुंडवाया है.