शरद पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया
श्री फलोदी महिला मंडल सेवा समिति कोटा द्वारा
शरद पूर्णिमा महोत्सव सम्पंन
मुख्य अतिथि के रूप मे रविन्द्र त्यागी ने की शिरकत
शरद पूर्णिमा महोत्सव श्री फलोदी महिला मंडल सेवा समिति कोटा द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया
समाज जनों ने देर रात्रि तक खीर प्रसादी के साथ भजन संध्या का भरपूर आनंद लिया.समाज कार्यकारिणी सदस्य डॉ.एन.पी .गाँधी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व नगर विकास न्यास चेयरमेन रविन्द्र त्यागी,अध्यक्षता महिला मंडल अध्यक्ष अनोख गुप्ता,विशिष्ट अतिथि नगर निगम वार्ड पार्षद एवं शहर अतिक्रमण निरोधक समिति चेयरमेन पी डी गुप्ता रहे. महिला टीम में शिप्रा गुप्ता,चंदा,मंजू , शोभा गुप्ता आदि ने सहयोग किया. आगे डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण महिला मंडल से बने नाटकीय रास लीला चित्रण में कृष्ण एवं राधा के रोल मॉडल मे प्रीति गाँधी एव मीनू गुप्ता ने सभी समाज बन्धुओं भक्त जनों का मन मोह लिया. राधा कृष्ण ने लाईव श्री ठाकुर के दिवाने भजन पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी और उनके साथ सभी भक्त जनों ने मिलकर महिला पुरुष युवा वर्ग बच्चों सभी जमकर भजनों की ताल पर थिरके.कार्यक्रम मे मेडतवाल वैश्य समाज सेवा समिति से महामंत्री राजेश गुप्ता,उपाध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता ,सहमंत्री गुंजन गुप्ता ,गोपाल गुप्ता ,विवेक गुप्ता,उमेश गुप्ता,शैलेन्द्र गुप्ता, नयन गाँधी आदि ने भी टीम के साथ सहयोग किया. कार्यक्रम के अंत मे महिला मंडल अध्यक्ष अनोख गुप्ता ,महामंत्री शिप्रा गुप्ता, उपाध्यक्ष चंदा गुप्ता,मंजू गुप्ता एवं टीम सदस्य द्वारा विशेष रूप से नवनिर्वाचित राष्ट्रीय पदाधिकारियों सदस्यों का एव शरद पूर्णिमा महोत्सव के सभी प्रायोजक सहयोगी समाज जनों का माला दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया.