सेहत

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत 22 एवं 23 सितंबर को मनाया जा रहा है मॉप अप दिवस

 

– जिले भर में 16 से 21 सितंबर तक आयोजित किया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम

– घर- घर जाकर बच्चों को खिलाया जा रहा है एल्बेंडाजोल का टेबलेट

लखीसराय, 22 सितंबर 2021: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत 22 एवं 23 सितंबर तक मॉप अप दिवस मनाया जा रहा है। इससे पूर्व 16 से 21 सितंबर तक जिला भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम मनाया गया । जिसमें जिले के सभी प्रखण्डों में 1 से 19 साल के बच्चों को कृमि मुक्ति को ले एल्बेंडाजोल का टेबलेट खिलाया गया । इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी सेविका अपने पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों को घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल का टेबलेट खिलाई। इसके साथ ही सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्यतर माध्यमिक विद्यालयों में क्लास टीचर पहले खुद बच्चों के सामने एल्बेंडाजोल का टैबलेट खाकर बच्चों के सामने कृमि मुक्ति का विश्वास दिलाने के बाद बच्चों को टेबलेट खिलाए।

जिला सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त निर्देश के अनुसार कार्यक्रम के अनुश्रवण के दौरान यह पाया गया है कि आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध कार्यक्रम का आच्छादन आशा के अनुरूप नहीं हो पाई और बहुत सारे बच्चे एल्बेंडाजोल की दवा खाने से वंचित रह गए हैं। इसी को ध्यान में रखकर 22 एवं 23 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की सफलता के लिए मॉप अप दिवस आयोजित कर बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा रही है। उन्होने बताया कि जिले के सभी प्रखण्डों में आशा कार्यकर्ता के सहयोग से आंगनबाड़ी सेविका घर- घर जाकर बच्चों को एल्बेंडाजोल का टेबलेट खिला रही है। उन्होने बताया कि 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को यह टेबलेट खिलाया जाना है। इसके तहत 1 से 2 साल के बच्चों को आधा टेबलेट और 2 से 19 साल के बच्चों को एक – एक टेबलेट खिलाया जाना है।

Ad