गाजियाबाद :
सुन्दर दीप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के स्टूडेंट्स लगातार मेहनत कर अपना भविष्य उज्जवल कर रहें हैं। छात्र – छात्राओं की मेहनत रंग ला रही है जिससे उनके माता – पिता भी काफी खुश हैं। संस्थान स्टूडेंट्स को लगातार उनके सपने पूरे करने में मदद कर रहा हैl हाल ही में सुन्दर दीप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के 130 से ज्यादा छात्र-छात्राओं का चयन देश-विदेश की नामी कंपनियों में हाल ही में हुआ है जिससे प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंट्स काफी खुश नजर आए। छात्र-छात्राओं का चयन साक्षात्कार के बाद किया गया है। संस्थान के प्लेसमेंट हेड प्रो0 अमित भारद्वाज ने बताया कि संस्थान के बीटेक, डिप्लोमा इंजी, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट, बी0आर्क, एम0सी0ए0, बी0सी0ए0,बी0काॅम0, बी0बी0ए0 और लॉ0 के छात्र-छात्राओं का चयन एनएस एमएक्स, स्क्वायर यार्डस, पल्सेस हेल्थटेकए कीवी टैक्नोलोजीज, एगमाटेल, एचडीबी फाइनेंशियल, आकाश बायजूज, लाल ओसवाल, भारत सीरम एण्ड वैक्सीन, एक्सेंचर इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो जैसे नामी कंपनियों में हुआ है। उन्होंने कहा कि संस्थान के छात्र – छात्राओं की मेहनत रंग ला रही है और वे सफलता के मार्ग पर चल पड़े है। उन्होंने साथ ही कहा की हमारी कोशिश स्टूडेंट्स के सपनों को साकार करना है जिसके लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल व शैक्षणिक अध्यक्ष डॉ0 राकेश शर्मा ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।