देश-दुनियाँ

2022 में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दीलाएगी रा•क्रा•स•पा• – गोपाल राय*

नोएडा 19 दिसंबर राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजनीतिक विकल्प महासंघ के संयोजक श्री गोपाल राय ने आज नोएडा सेक्टर 25A में एक कार्यक्रम में श्री गौरव कुमार देशवाल को व्यवसाईक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त करते हुए बैठक को संबोधित करते कहा कि देश में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक तरफ जहां विकास हो रहा है वहीं धारा राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी का उद्देश भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताना है उन्होंने कहा कि योगी सरकार को प्रचंड बहुमत दिलाने हेतु 3 नवंबर को लखनऊ से निकली प्रदेश व्यापी जनक्रांति यात्रा के माध्यम से योगी जी को सत्ता में प्रचंड बहुमत से वापसी कराने हेतु हम सभी संकल्पित हैं योगीराज में प्रदेश भय भूख अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त हो रहा है उत्तर प्रदेश में विकास तेजी से हुआ है और योगी सरकार 1 साल के शासन काल में जिस तरह विकास हुआ है वही अपराध व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में सरकार कर्म चाहिए जो वाकई काबिले तारीफ है श्री राय ने कहा कि जन क्रांति ऐतिहासिक यात्रा साबित होगी जिसके द्वारा योगी जी के प्रदेश में किए गए कार्यों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा वह प्रदेश के सभी जाति व धर्म के बीच पहुंचकर सरकार द्वारा किए गए कार्यो के आधार पर उत्तर प्रदेश मैं भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने की जन-जन से अपील की जाएगी ज्ञातव्य हो कि पूर्व की सरकारों में अपराध के पैमाने बहुत उच्च स्तर पर थे योगी सरकार के आगमन के पश्चात प्रदेश कानून का राज स्थापित हो गया है।

साथ ही साथ उन्होंने यह मांग भी की जितने भी रास्तों के नाम मुगल कालीन शासकों पर है उसको स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा जाए।
उक्त अवसर पर श्री राम सागर राय जी,श्री आशीष कुमार राय जी, श्री नीतीश कुमार मिश्रा जी, श्री गौरव कुमार देशवाल जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad