देश-दुनियाँ

 अन्तराष्ट्रीय स्तर पर माँ फलोदी खैराबाद धाम में दस हजार से अधिक समाज बंधुओ बने माँ फलोदी आरोग्य मंदिर लोकार्पण एवं भव्य अंतराष्ट्रीय नवयुवक युवती  परिचय सम्मेलन  के साक्षी

 मुख्य अतिथि मदन दिलावर ने की शिरकत
 
झालावाड़ बकानी के डॉ नयन प्रकाश प्रीति गाँधी ने किया मंच संचालन एवं अंतराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन को बनाया सफल
4 देशो एवं दस से अधिक राज्यों एवं कई महानगरों
कस्बो गावो  से आयी युवा युवतियों की प्रविष्टिया
मंदिर फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट एवं मिशन परिचय टीम के तत्वाधान में मेड़तवाल वैश्य समाज के देश भर की विभिन्न पंचायतो के परिवारों के गांव कस्बे  शहरो में कार्यरत सर्विस क्लास पेशेवर ,बिजनेसमैन  प्रोफेशनली अविवाहित बालक बालिकाओ ने बढ़चढ़कर परिचय दिया और दिन भर में लगभग 10 हजार समाज बन्धुओ ने समाज के इस परिचय सम्मेलन अर्ध महाकुम्भ में अपनी सामूहिक सौहार्द का परिचय दिया  कार्यक्रम  मिडिया प्रवक्ता एवं मुख्य संचालक डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मदन दिलावर का हजारो की संख्या में मौजूद समाज बंधुओ ने  माताजी के जयकारे के साथ अभिनन्दन किया एवं माननीय  विधायक मदन दिलावर ने समाज बंधुओ को सम्बोधित करते हुए ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता एवं समस्त ट्रस्टी बंधुओ के द्वारा किये  जा रहे सामाजिक सरोकार के माँ फलोदी आरोगय मंदिर के मानव हितार्थ सेवा कार्य की प्रशंसा की और साथ ही अपने समाने अमूल्य समय देकर युवा युवतियों के परिचय को प्रत्यक्ष देखा और युवा युवतियों को प्रोत्साहित किया ट्रस्ट द्वारा सम्मान शील्ड राजस्थानी पगड़ी उपरना से समस्त पदाधिकारियों महिला शक्ति युवा शक्ति एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा उनका सम्मिलित रूप से सम्मान अभिनन्दन किया गया स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ समाज सेवी  अखिलेश मेड़तवाल द्वारा दिया गया एवं  मनोनीत राष्ट्रिय अध्यक्ष घनश्याम
आचोलिया ,इंजीनियर बी .के.सिंघी , केदार काका ,डॉ.के.जी.गुप्ता वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ,सतीश गुप्ता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
 ,राजेश बोबस ,राधेश्याम गुप्ता ,राजेश गुप्ता करावन,पूर्व ट्रस्ट महामंत्री दिनेश टांक केथुली वाले ,घनश्याम भंडारी ,लोकेश मोड़ीवाल ,राजेंद्र गुप्ता ,मुरली मनोहर भानेज ,पवन करोडिया , हुकुमचंद चौधरी,वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जमींदार ,दामोदर घाटीया महेश घाटीया ,जगदीश लिमा चौहान,जगदीश मंत्री ,ओम प्रकाश गुप्ता ,कैलाशनारायण गुप्ता एवं महिला शक्ति से सुनीता भंडारी ,कृष्णा गुप्ता ,कामाक्षी ,शारदा गुप्ता ,शोभा घाटीया ,प्रीति गाँधी
ज्योति घाटिया,माला गुप्ता ,गिरिजा देवी ,मधुबाला गुप्ता,सरोज गुप्ता,नीतू घाटिया कुसुम जमींदार आदि शामिल हुए. कार्यक्रम संचालक नयन गाँधी ने बताया की भोजन शाला में खैराबाद पंचायत  एवं रामगंजमंडी  एवं अन्य कर्मठ कार्यकर्ताओ में  नेताजी रामगोपाल जी ,हुकुमचंद चोधरी ,घनश्याम भंडारी ,
लोकेश मोड़ीवाल ,दिनेश टांक केथुली वाले ,राजू गुप्ता, र्चिंटू चौधरी ,संदीप आचोलिया ,श्याम ,पुरुषोत्तम शुक्रवारिया ,दयाराम ब्रजराज चोधरी का ट्रस्ट एवं मिशन टीम आभार अभिनन्दन किया गया .मिशन परिचय सम्मेलन प्रमुख महेश घाटीया  ,जगदीश गुप्ता ने बताया की रजिस्ट्रेशन कमिटी के डिजिटल मिडिया प्रमुख मंच संचालक अंतराष्ट्रीय पर्सनैलिटी कोच डॉ नयन प्रकाश गाँधी प्रीति गाँधी ने सम्मिलित रूप से किया और  कार्यक्रम में परिचय सम्मेलन में ऐतिहासिक नवचार के साथ प्रोफेशनल सिस्टेमेटिक मेथड से बिजनेसमैन सर्विस क्लास और प्रोफेशनल युवा युवतियों के साथ साथ ग्रामीण बालक बालिकाओ विधवा परित्यक्ता तलाकशुदा आदि हेतु अलग अलग लेवल पर लगभग २० सेशन हुए एवं चार सो से अधिक युवाओ युवतियों ने परिचय दिया . मेडिकल डाक्टर सम्मान समारोह कार्यक्रम के प्रमुख आर बी गुप्ता निर्मल गुप्ता ने बताया की लगभग 30 से ऊपर डाक्टर का  सम्मान किया गया और विभिन्न  प्रतिभाओ का भी सम्मान किया गया.

Ad