राजनीती

अमृतपुर के बेहतर भविष्य के लिए डॉ.जितेन्द्र यादव को जिताएँ : डॉ.अनीता रंजन

  • जनता के दुख दर्द को अपना बनाकर निवारण करने में जो खुशी मिलती है यहखुशी ही मेरे लिए सबसे बड़ा सुख है: डॉ. अनीता रंजन
  • हर गांव व गली से आयी पुकार साइकिल अबकी बार

फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
समाजवादी पार्टी के अमृतपुर विधानसभा प्रत्याशी डा0 जितेन्द्र यादव के लिए वोट मांगकर जन समर्थन जुटाया।
नवाबगंज ब्लाक प्रमुख डा0 अनीता रंजन ने अमृतपुर से सपा के चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ रहे अपने पति डा0 जितेन्द्र यादव के लिए विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चित्रकूट, बरुआ, गाजीपुर, तौफिक, आसमपुर, नगला हूसा, वली पट्टी कुशवाहा मडैय़ा, रतनपुर रमहौआ, हरसिंहपुर, लीलापुर, कुबेरपुर, अलादादपुर, भटौली, मोकुलपुर, बिरसिंहपुर, हरपालपुर, झंड़ी की मडैया, उजीरपुर, ढाडी की मडैय़ा आदि ग्राम पंचायतों का डोर-टू-डोर जन सम्पर्क कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जनता के दु:ख को अपना बनाकर निवारण करने में जो खुशी मिलती है, यह खुशी ही मेरे लिए सबसे बड़ा सुख है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज सपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें किसानों व छात्र-छात्राओं के लिए कई घोषणायें की गयी हैं। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर जहां ३०० यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जायेगी, समाजवादी पेंशन पुन: चालू की जायेगी, युवाओं को रोजगार के साधन मुहैया कराये जायेंगे, साथ ही एजूकेशन लोन भी दिया जायेगा। इसके अलावा अन्य कई घोषणायें भी शामिल हैं। इसलिए आप लोग किसी के बहकावे में न आयें और सपा प्रत्याशी को वोट देकर विधानसभा पहुंचायें। इस मौके पर राकेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजीव यादव प्रधान मिलिकिया आदि मौजूद रहें।

Ad