नई दिल्ली: देश के एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल के द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में भाजपा तथा आम आदमी पार्टी के पार्षदों के द्वारा किए जा रहे खुलेआमभ्रष्टाचार का खुलासा होने पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली के गली गली में मैं मौजूद इंटरनेट केबल माफिया तथा भाजपाकेजरीवाल के विधायकों पार्षदों तथा बड़े नेताओं के मिलीभगत का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई जांच की मांग किया है।
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि देश के नामी-गिरामी प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में तीन भाजपा तथा दो आम आदमी पार्टी के पार्षदों के द्वाराकट मनी लेने की बात स्वीकार किया गया है, उन्होंने कहा कि हालांकि दिल्ली की जनता पहले से ही जानती थी कि किस प्रकार से भाजपा तथा आम आदमी पार्टीके चुने हुए प्रतिनिधि संगठित रूप से भ्रष्टाचार कर रहे हैं लेकिन आज के स्टिंग ऑपरेशन ने भ्रष्टाचारियों के कुछ चेहरों को कैमरे पर दिखाया।
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के गली गली में मौजूद इंटरनेट केबल माफिया सड़कों को खोदकर उसमें इंटरनेट केबल डालते हैं इसके लिए संबंधितविभागों से अनुमति भी नहीं ली जाती, दिल्ली के आम नागरिक से इंटरनेट केबल का बिल तो वसूला जाता लेकिन सरकारों को कुछ नहीं मिलता। उन्होंने कहा किआम आदमी पार्टी तथा भाजपा के बड़े नेताओं के संरक्षण में इंटरनेट केबल माफिया काम कर रहे हैं।
चौधरी अनिल कुमार ने मांग किया है कि स्टिंग ऑपरेशन में जिन काले चेहरों का पर्दाफाश हुआ है उन पर सीबीआई एफ आई आर दर्ज कर छानबीन करें जिससेकि आम आदमी पार्टी तथा भाजपा के बड़े नेताओं के संरक्षण में चल रहे अवैध इंटरनेट केबल माफिया के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सके ।
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली नगर निगम, जैसी संस्था आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।
चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई आम आदमी पार्टी या भाजपा का रंगे हाथ प्रचार करते हुए पकड़ा गया हो हाल ही में सीबीआई द्वारा भाजपा के पार्षद मनोज मेहलावत तथा आम आदमी पार्टी के पार्षद गीता रावत का उन्होंने उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्षों मेंकेजरीवाल तथा भाजपा के बीच भ्रष्टाचार में आगे निकलने की होड़ मची हुई है।