कमालगंज, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की भोजपुर विधानसभा सीट पर मतदान के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी के छोटे भाई राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि ‘‘इतनी मोहब्बत के लिए शुक्रिया आवाम, एक-एक वोट का कर्ज चुकाऊँगा।’’
यूपी की आवाज से खास मुलाकात में युवा सपा नेता ने कहा, भाई अरशद जमाल सिद्दीकी भोजपुर से ऐतिहासिक फतह हासिल करने जा रहे हैं। और केवल भाई ही नहीं, समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद और कन्नौज की सभी सीटों पर फतह हासिल करने जा रही है। राशिद ने अपने वालिद पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी का आभार जताते हुए कहा अब्बा जमालुद्दीन की शिक्षा, नसीहत और विरासत में दिए गए सेवाभाव के गुण की बदौलत हम इस सपने को साकार होता देख पा रहे हैं। राशिद जमाल ने कहा आवाम ने समाजवादी पार्टी का खुलकर समर्थन किया है। कई मतदाताओं ने वोट देकर हमें फोन कर बताया कि हमने डाला और हमने दूसरों का वोट भी आपको डाला। राशिद ने कहा परम आदरणीया पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, सूरज नारायण वर्मा एडवोकेट की बदौलत हमारे राजपूत भाई-बहनों ने हमारी फतह की राह आसान की है। पूर्व सांसद मुन्नू बाबू का मैं आभारी हूँ। जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी, जिला महासचिव मनदीप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ.सुबोध यादव, चेयरमैन हरीश यादव, बिल्लू श्रीवास्तव, रिंकू कटियार समेत नामों की लम्बी सूची है, जिन्होंने भाई को विधायक बनाने के लिए रात-दिन एक करके ठण्ड में पसीना बहाया है।
राशिद ने कहा, हम दोनों भाई एक भी वायदा भूले नहीं हैं। सब कुछ डायरी में लिख लिया है कहाँ हमने कौन से वायदा किया है। विधायक बनने के दस दिन बाद सभी कार्य धरातल पर दिखाई देने लगेंगे। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर भोजपुर देश के नक्शे पर चमकेगा, यह हम दोनों भाइयों का वायदा है।
“इतनी मोहब्बत के लिए शुक्रिया आवाम, एक-एक वोट का कर्ज चुकाऊँगा”- राशिद जमाल
Subscribe
Login
0 Comments