राजनीती

ओपी राजभर के पुत्र ने पत्रकार को कहा पत्तलकार, ट्विटर पर लिखा-आपकी पिटाई भी होनी चाहिए, मामला पहुंचा पुलिस तक

दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने की पुलिस से शिकायत

गाजियाबाद, यूपी की आवाज।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राज्यभर के पुत्र अरुण राजभर दूरदर्शन पत्रकार से अभद्रता के मामले में घिर गए हैं। उन्होंने वरिष्ठ टीवी पत्रकार के लिए ट्विटर हैण्डिल पर लिखा – आपकी पिटाई भी होनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने सुहेल देव भारतीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर के खिलाफ उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस से शिकायत की है। पत्रकार का कहना है कि उन्होंने अखिलेश यादव के कार्यक्रम में एक पत्रकार की पिटाई का मुद्दा उठाया। इस बात पर अरुण राजभर ने श्रीवास्तव को धमकी दी।

जानें पूरा मामला

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी 29 जनवरी को गाजियाबाद में पहुंचे। उन्होंने एनएच-24 स्थित वेदांता फार्म हाउस में संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की। इस दौरान गाजियाबाद में टीवी पत्रकार खालिद चौधरी सुरक्षा घेरे के अंदर अखिलेश यादव का इंटरव्यू करने घुस गए। सुरक्षाकर्मियों ने खालिद के साथ धक्का-मुक्की की। एक वीडियो में खालिद यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि मुझे क्यों पीट रहे हो।
ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने पत्रकार के लिए यह टवीट किया था जो बाद में हटा दिया गया।
ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने पत्रकार के लिए यह टवीट किया था जो बाद में हटा दिया गया।

दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने 30 जनवरी को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब सपा सरकार थी तब पत्रकार जगेंद्र को एक मंत्री के खिलाफ लिखने पर जला दिया गया था। आज गाजियाबाद में अखिलेश यादव के सामने उनके बॉडीगाड्र्स ने पत्रकार खालिद चौधरी की पिटाई की। नई सपा या वही सपा?’ अशोक श्रीवास्तव के इस ट्वीट का जवाब देते हुए ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने ट्वीट किया, ‘आपकी पिटाई भी होनी चाहिए, दलाली करने का अवार्ड आप जैसे पत्तलकारों को मिलना चाहिए।’

यह है पत्रकार अशोक श्रीवास्तव का ट्विट

राजभर के संबंध मुख्तार अंसारी से बताए

पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने 31 जनवरी को इस मामले में अरुण राजभर के खिलाफ गाजियाबाद एसएसपी को लिखित शिकायत दी है। इसमें पत्रकार ने कहा है कि अरुण राजभर ने मुझे ट्विटर पर पीटने की धमकी दी और अपशब्दों का प्रयोग किया। पत्रकार ने शिकायत में कहा है कि अरुण राजभर के संबंध मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी-माफियाओं से हैं, इसलिए इस धमकी को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

पत्रकार द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र

पूर्व में किडनैप होने का दिया हवाला

अपनी शिकायत में पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने यह भी बताया है कि वे गाजियाबाद के रहने वाले हैं। 2012 के क्क चुनाव से पहले गाजियाबाद में कौशांबी से उन्हें 3 बंदूकधारियों ने किडनैप किया और 6 घंटे बाद रिहा किया था। यह मामला अब तक अनसुलझा है। इसलिए मुझे अपने व परिवार की सुरक्षा की भी चिंता है। उधर, कौशांबी थाने के इंस्पेक्टर सचिन मलिक का कहना है कि उनके थाने पर पत्रकार की शिकायत नहीं आई है हो सकता है कि उच्चाधिकारी अपने स्तर पर ही जांच करा रहे हों।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad