देश-दुनियाँ

कालाजार से बचाव के लिए जिले के छह प्रखंड में सिंथेटिक पायरोथाइराइड का किया जा रहा है छिड़काव

-15 मार्च से 08 मई तक चलेगा अभियान
– जिलाभर में सदर अस्पताल खगड़िया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली, बेलदौर और गोगरी में मौजूद है कालाजार ट्रीटमेंट सेंटर

खगड़िया, 17 मार्च-

कालाजार से बचाव के लिए जिला भर के छह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 29,194 घरों में रहने वाले 1,54,707 की आबादी के बीच 15 मार्च से 08 मई के दौरान कालाजार की दवा सिंथेटिक पायरोथाइराइड (एसपी) का छिड़काव किया जा रहा है । इस आशय की जानकारी शुक्रवार को जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉ विजय कुमार ने दी । उन्होंने बताया कि जिला के चौथम प्रखंड को छोड़कर शेष सभी छह प्रखंडों, सदर प्रखंड, मानसी, अलौली, बेलदौर, गोगरी और परबत्ता में पाए गए कालाजार मरीजों के घरों के आसपास के रेवेन्यू गांवों में 15 मार्च से 08 मई तक कालाजार की सिंथेटिक पायरोथाइराइड दवा का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला भर में वर्ष 2020 में 24, 2021 में 27, 2022 में 20 और 2023 में अभी तक 3 सहित कुल 74 कालाजार के मरीज मिले हैं। 2023 में गोगरी में दो केस और परबत्ता प्रखंड में एक कालाजार का मरीज मिला, जिसका इलाज सदर अस्पताल खगड़िया में चल रहा है।

जिला के वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो. शाहनवाज आलम ने बताया कि अलौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 12 राजस्व गांव के 6310 घरों में रहने वाले 33,511 लोगों के बीच 15 मार्च से 26 अप्रैल कुल 40 दिनों के दौरान एसपी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। यहां 2020 में 13, 2021 में 18 और 2022 में 7 कालाजार के मरीज मिले थे ।
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 8 रेवेन्यू गांव के 5726 घरों में रहने वाले 29610 लोगों के बीच 15 मार्च से 14 अप्रैल तक कुल 30 दिनों के दौरान एसपी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। यहां 2020 में 4, 2021 में 4 और 2022 में कालाजार के 2 मरीज मिले थे ।
गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 7 रेवेन्यू गांव के 5997 घरों में रहने वाले 31312 लोगों के बीच 15 मार्च से 19 अप्रैल तक कुल 35 दिनों के दौरान एसपी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। यहां 2020 में 2, 2021 में 2, 2022 में 4 और 2023 में अभी तक 2 कालाज़ार के मरीज मिले हैं। इसी तरह खगड़िया सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 5 रेवेन्यू गांव के 3597 घरों में रहने वाले 19,151 लोगों के बीच 15 मार्च से 4 मई तक कुल 47 दिनों के दौरान एसपी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। यहां 2020 में 4, 2021 में 0 और 2022 में कालाजार के 1 मरीज मिला था ।
मानसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 3 रेवेन्यू गांव के 4664 घरों में रहने वाले 24,123 लोगों के बीच 15 मार्च से 8 मई तक कुल 50 दिनों के दौरान एसपी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। यहां 2020 में 1, 2021 में भी 1 और 2022 में 4 कालाजार का मरीज मिला था।
इसके अलावा परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 2 रेवेन्यू गांव के 2900 घरों में रहने वाले 17000 लोगों के बीच 15 मार्च से 2 मई तक कुल 45 दिनों के दौरान एसपी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। यहां 2020 में 0, 2021 में 0, 2022 में 2 और 2023 में अभी तक 1 कालाजार का मरीज का मरीज मिला चुका है।

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार बबलू सहनी ने बताया कि जिला भर में चार जगहों सदर अस्पताल खगड़िया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली, बेलदौर और गोगरी में कालाजार का ट्रीटमेंट सेंटर कार्यरत है। अभी तत्काल सदर अस्पताल खगड़िया में परबत्ता से मिले एक कालाजार मरीज का उपचार हुआ है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad

देश-दुनियाँ