अकोस के ग्रामीणों ने फिर रुकवाया उत्तरी बाईपास का कार्य , विगत 20 दिन से चल रहा धरना
बलदेव-
एक पखवाड़े से बलदेव क्षेत्र में होकर गुजर रहे ‘आगरा उत्तरी बाईपास’ पर अकोस में चढ़ाव-ऊतार को ‘ कट’ व चकमार्गों पर बनाई जाने बाली पुलियाओं(अंडरपास) की ऊंचाई बढ़ाने बनाये जाने की मांग को लेकर के सोमवार को एनएचएआई के ट्रकों को रुकवा दिया। चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक काम नहीं चलने दिया जाएगा। देर शाम तक आधा दर्जन ट्रक धरना स्थल के पास खड़े रहे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार व प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह जगदीश परिहार प्रमुख महासचिव आगरा मंडल योगेश कुमार अस्थाना सलाहकार आगरा मंडल निवर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रघुवंशी भी पहुंचे। भाकियू ने आंदोलन को तेज करने का ऐलान किया था। कहा कि पता नहीं क्यों शासन प्रशासन किसानों की जायज मांगों को लेकर भी गंभीरता नहीं दिखाता। जबकि यही मांग किसानों की जगह पूंजीपतियों द्वारा अपने फायदे के लिये उठाए गयी होती तो अब तक शासन प्रसाशन कब की सुनने उनके बीच पहुंच जूस पिला मांग पूरी होने का भरोसा दिला दिया होता। धरना दे रहे सूरजा ठेकेदार,भूदेव सिंह,बीलो मुखिया, राजेन्द्र सिंह कहा कि जब तक किसानों की मांग नही मानी जाती तब तक उत्तरी बाईपास रोड को बनाने के कार्य नहीं होने दिया जाएगा। चाहे कितना भी आंदोलन क्यों न करना पड़े। कहा कि इस आगरा उत्तरी बाईपास में महावन तहसील के दर्जनों गावँ के किसानों की बेशकीमती उपजाऊ भेंट चढ़ रही है। तमाम किसानों जमींन दो भागों में बंट गयी है। किसानों को अपने खेत पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए अंडर पास से होकर के गुजारना पड़ेगा, सिंचाई भी प्रभावित होगी। लेकिन यहां के ही ग्रामीण उस पर नहीं आ-जा नहीं सकेंगे। पहले ऐसा ही कुछ यमुना एक्सप्रेस वे के बनने के समय हुआ था। जमीन भी गयी रोड पर उतरने चढ़ने को कट नहीं मिला। लेकिन इस बार क्षेत्रीय जनता यह छल को स्वीकार नहीं करेगी।
किसान कमजोर नहीं हैं शासन इस भ्रम में न रहे। किसान शान्तिंपूर्ण तरीके से पिछले 20 दिन से धरना दे अपनी मांग रख रहे हैं, लेकिन जिलाधिकारी महोदय ने अथवा रोड का निर्माण करा रहे एनएचएआई के अधिकारियों ने आकर ठोस जबाब नहीं दिया है, केबल काम को चालू रहने देने की बात करते रहते हैं। जब काम ही हो जाएगा तो विरोध किस काम का। इस लिये निर्णय लिया गया है कि जब तक मांग माने जाने का भरोसा नहीं मिल जाता तब तक एनएचएआई द्वारा कराया जा रहा काम भी नहीं चलने दिया जायेगा। सोमवार को धरने की अध्यक्षता कारेलाल महाशय संचालन दलबीर सिंह ने किया ।









