देश-दुनियाँ

कोटा मेड़तवाल समाज की विभूतियों को मिला वैश्य गौरव संम्मान

 

मेड़तवाल समाज घटक के समाजिक कार्यो को प्रादेशिक वैश्य सेवारत संस्था द्वारा मिली सराहना

प्रादेशिक वैश्य सेवारत संस्था कोटा इकाई द्वारा मेड़तवाल समाज कोटा से समाज अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता बोबस ,महिला मंडल कोटा महामंत्री शोभा घाटिया, नवयुवक संघ कोटा उपाध्यक्ष डॉ नयन प्रकाश गाँधी ,राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य खैराबाद डॉ आर बी गुप्ता का समाज सेवा के क्षेत्र में सम्मान किया गया। मेड़तवाल समाज की विभूतियों को वैश्य गौरव संम्मान शील्ड एवं उपरना से सम्मानित किया गया। ए के गुप्ता ऊर्जा सलाहकार राजस्थान सरकार, आई जी प्रसून कुमार ख़मेसरा , एडिशनल एस पी प्रवीण जैन , एडिशनल एस पी पारस जैन , आर ए सी कमांडेट RPS पवन जेन ,डिप्टी एस पी भगवत् सिंह हिंगढ़ वैश्य सेवारत संस्था प्रदेश अध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता मेड़तवाल ,महामंत्री हुकुम मंगल एवं कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मेड़तवाल घटक के विभिन्न सेवाभावी सदस्यों का वैश्य गौरव के रूप में सम्मान किया गया। महामंत्री हुकुम मंगल ने बताया की मेड़तवाल वैश्य घटक कोटा समाज सेवा समिति ,
महिला मंडल, नवयुवक संघ के तत्वाधान में समाज हित में वैश्य समाज के नाम को आगे बढ़ाने के लिए कोटा शहर में कई सामाजिक
पहल की जा रही है , रक्तदान , नेत्रदान , पर्यावरण हितार्थ धरामित्र आदि कई प्रकलप संचालित हो रहे है आज मेड़तवाल घटक ने वैश्य समाज का गौरव कोटा शहर ही नहीं अपितु पुरे देश में समाज की कई पंचायतो में किया है ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad