देश-दुनियाँ

दिल्ली विधानसभा स्पीकर श्री रामनिवास जी गोयल को अणुव्रत जीवन शैली विशेषांक भेंट

 

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के षष्ठीपूर्ति समारोह को समर्पित अणुव्रत जीवन शैली विशेषांक दिल्ली विधानसभा स्पीकर श्री रामनिवास जी गोयल को अणुविभा की संगठन मत्री डॉ.कुसुम लुनिया ने भेंट किया।
अणुव्रत पत्रिका को देखते ही माननीय रामनिवास जी ने कहा कि कवरपृष्ट बहुत ही आकर्षक है, चुंकि यह आचार्य श्री महाश्रमण जी के षष्ठी पूर्ति को समर्पित है अतःइसमे अपनेआप में ही दिव्यता को प्रसरित है।

इस अवसर पर झिलमिल एकता समिति के अध्यक्ष श्री सत्यपाल चावला, आरडब्लूए विवेक विहार महिला विंग की अध्यक्षी श्रीमती अंशु जैन, सतमोला ग्रुप के चेयरमेन श्री अनिल मित्तल ,
सिंह नर्सिंग के डायरेक्टर डॉ. वी. पी सिंह, राममन्दिर के श्री हलचल गोयल व जैन मन्दिर के अध्यक्ष जैन साहब उपस्थित रहे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad