देश-दुनियाँ

देश भर में लाखों महिलाओं की प्रेरणा की मिसाल देश की प्रतिष्ठित चेंजमेकर बेटियों  में शुमार हेमलता गांधी को प्रतिष्ठित डां सरोजनी नायडू अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान मिला

 विश्वभर की  सौ महिलाओं को डां. संदीप मारवाह फाउन्डर  इन्टरनेशनल  चेम्बर आंफ मीडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट इन्डस्ट्री (ICMEI) द्वारा किया गया सम्मान
मूलतः एक छोटे से गांव बकानी झालावाड़ जिले  की बेटी हाल  फ़िलहाल  कोटा शिक्षा  नगरी में नगर निगम में एनयूएलएम में सामाजिक विकास  प्रबंधक के पद पर कार्यरत एवं बेटी बचाओ बेटी  पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसेडर ,स्वछता मुहीम की गाँधीवादी विचारक डॉ.हेमलता गांधी सुपुत्री रामदयाल गाँधी को नोएडा मे श्री  डां संदीप मारवाह फाउन्डर  इन्टरनेशनल  चेम्बर आंफ मीडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट इन्डस्ट्री (ICMEI) द्वारा प्रदान किया गया  । इस अवसर पर अन्तराष्ट्रीय अतिथि एच ई हरिसोआ लालताना एकौचे साउथ एशिया ,श्रीमति अजी फतौरा जोफ लीबिया एशियन एकेडमी आंफ आर्ट एवम्  अन्तर्राष्ट्रीय वूमन्स फिल्म फोरम के वरिष्ठ पदाधिकारियों महिला आयोग तथा ग्लोबल स्तर पर  लैगिंक समानता इक्वल सोसायटी की विचारधारा से काम करने वाले अनेक संगठनो  की गरिमामय उपस्थिति मे   नोएडा मे भव्य समारोह मे  विश्वभर की  सौ महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों  मे बेहतर सेवाओं के लिय सम्मान   प्रदान किया गया। भव्य समारोह मे  सुश्री गांधी ने अपने जीवन सर्घष की सफल कहानी को उपस्थित सभी अतिथियों के समक्ष ओजस्वी तरीकें से साझा किया । गांधी की कार्यप्रणाली मे नये आईडिया चुनौतियों से कुछ करने का जूनून  सामाजिक नवाचारों के व्यक्तिगत व सामूहिक अथक प्रयासों का सतत्  योगदान  सम्पूर्ण समुदाय के लिए महत्वपूर्ण ओर प्रेरणादायक सकारात्मक बदलाव का वाहक बन रहा है। इसलिए गांधी का चयन इस सम्मान के लिये किया गया।।  सुश्री गांधी ने इस सम्मान का  सम्पूर्ण श्रेय नगर निगम के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों , जिला प्रशासन ,ग्रामवासियों गुरूजनो माता पिता सामाजिक संगठनों सभी के  सहयोग व मार्गदर्शन से ही बेहतर कर पाती है । गाँधी को इससे पूर्व भी राज्य एवं केंद्र स्तर विभिन्न सरकारी एवं गैर  सरकारी प्रतिष्ठित  सम्मानों से सम्मानित किया जा चूका है .
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad