देश-दुनियाँ

नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज

प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से अपने लिए मांग रहे हैं समर्थन
वार्ड 75 से सपा प्रत्याशी संदीप सिंह सत्या भी लोगों से मिल रहे

इलाहाबाद-

आगामी चार मई को होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है। प्रत्याशी चुनाव में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। जीत के लिए हर तरकीब अपना रहे हैं। लोगों से संपर्क साधकर अपनी जीत की मार्ग को प्रशस्त करने में प्रत्याशी लगे हुए हैं। वार्ड नंबर-75 (झूंसी, कोहना) क्षेत्र में चुनाव पांच मई को है। यहां से सपा प्रत्याशी संदीप सिंह सत्या ने भी अपने अभियान को तेज कर दिया है। वे लगातार लोगों से मिल रहे हैं और अपनी कार्ययोजना के बारे में लोगों को बता रहे हैं। लोगों को जानकारी दे रहे हैं कि अगर मेरी जीत होती है तो मैं क्या-क्यां क्षेत्र के लिए करूंगा। जनसंपर्क के दौरान उनकों लोगों का समर्थन भी मिल रहा है।
संदीप सिंह सत्या कहते हैं, मैं तो क्षेत्र का बेटा हूं। चुनाव जीतूं या हारूं, मैं क्षेत्र में काम करता रहूंगा। लेकिन लोगों को अपने बारे में सोचना चाहिए। उन्हें यह समझना चाहिए कि कौन प्रत्याशी जीतेगा तो उनका भला होगा। क्षेत्र में काम होगा। लोगों को समस्याओं से निजात मिलेगी। मैं लोगों को यही समझाने में लगा हूं। अच्छी बात यह है कि लोग भी मेरी बात को समझने लगे हैं। मैं जब क्षेत्र में भ्रमण करता हूं तो लोग अपनी समस्या से मुझे अवगत कराते हैं और जीतने पर समाधान का भरोसा मुझसे लेते हैं। इसलिए मुझे उम्मीद और विश्वास है कि वार्ड नंबर 75 की जनता मुझे ही चुनेगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad