देश-दुनियाँ

नेता जी के निधन पर सबसे ज़्यादा रोया है मुलायम परिवार का  यह शख़्स 

एम्बुलेंस में आगे की सीट पर बैठकर मेदांता गुड़गाँव से सैफई तक
सैफई आवास से महोत्सव मंच तक
महोत्सव मंच से अंत्येष्टि स्थल तक
मुलायम परिवार के इस शख़्स के आँसू नहीं सूखे।
यह शख़्स है #बदाऊँ का #पूर्व #सांसद #धर्मेन्द्र #यादव जो कि मुलायम सिंह यादव के भतीजे है और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभयराम यादव के बेटे है। सैफई के प्रथम ब्लॉक प्रमुख रणवीर सिंह यादव के निधन के बाद धर्मेन्द्र यादव सैफई के ब्लॉक प्रमुख बने और बाद में नेता जी के आशीर्वाद से मैनपुरी के सांसद बने और बाद में बदाऊँ से सांसद बने।
धर्मेन्द्र यादव लोकसभा में किसानों की आवाज़ बने लोकसभा में सबसे ज़्यादा सवाल उठाये। नेता जी के धर्मेन्द्र बहुत प्रिय थे। अखिलेश के बाद अगर मुलायम सिंह यादव का कोई प्रिय था तो धर्मेन्द्र यादव
मुलायम सिंह यादव प्यार से धर्मेन्द्र यादव को #धरमाई कहकर बुलाते थे। मुलायम सिंह यादव जब भी सैफई आते या दिल्ली रहते तो धर्मेंद्र यादव साये की तरह अपने दाऊ मुलायम सिंह के साथ खड़े रहते थे। धर्मेंद्र यादव का सपना था कि नेता जी एक बार देश के प्रधानमंत्री बने।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad