देश-दुनियाँ

पैर छूने के लिए अपना दल में कटवानी पड़ती है रसीद

 


अपना दल में बगावत के सुर

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया टिकट बेचने का आरोप

 

कभी अपना दल (एस) के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता हेमंत चौधरी ने पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है. उन्होंने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत का पूर्वांचल के बस्ती की धरती से बिगुल फूंकते हुए सीधे तौर पर कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वह अपनी एक नई पार्टी बना कर अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारेंगे और अपना दल को पूरी तरीके से बर्बाद कर देंगे.

बस्ती में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अपना दल के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित करने का प्रयास किया गया. अपना दल (एस) युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हेमंत चौधरी ने 10 दिन पहले ही पार्टी की गतिविधियों और आलाकमान नेताओं के व्यवहार से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है. अब उन्होंने खुद अपनी पार्टी बनाने के लिए पहला कदम शुरू कर दिया है.अपना दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि आने वाले वक्त में वे इन दोनों को सुबूत के साथ एक्सपोज करेंगे कि किस तरीके से यह लोग कार्यकर्ताओं का दोहन कर रहे हैं. साफ तौर पर हेमंत चौधरी ने आरोप लगाया कि पूर्व के चुनावों में पार्टी ने करोड़ों रुपए में टिकट को बेचा और अपने कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया. हालात अब पार्टी के ऐसे हो गए हैं कि अनुप्रिया पटेल का पैर छूने के लिए भी नए कार्यकर्ता को एक लाख तो पुराने कार्यकर्ताओं को 26 हजार का रसीद कटवाना पड़ता था.

केंद्रीय मंत्री बड़े आरोप
हेमंत चौधरी ने कहा कि वह खुद भी इतने पुराने कार्यकर्ता और करीबी होने के बावजूद इससे अछूते नहीं रहे. हेमंत चौधरी ने कहा है कि वह धीरे-धीरे अपना दल एस को खत्म कर देंगे. जो भी पार्टी के कार्यकर्ता या विधायक हैं, उन्हें अपने साथ लेकर आने वाले चुनाव में बिगुल फुकेंगे. हेमंत चौधरी ने कहा कि अपना दल एस अब मियां बीवी प्राइवेटलिमिटेड दल बन चुकी है. इसलिए अब इस पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं है जो भी कार्यकर्ता इससे पहले पार्टी में झाड़ू अधूरी दरी बिछाने का काम करते थे उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि रिश्वत लेकर नए कार्यकर्ताओं की भर्ती की जा रही है ताकि कोई भी पार्टी से किसी प्रकार का चुनाव लड़ने के लिए टिकट ना मान सकें. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हेमंत चौधरी ने आरोप लगाया है कि अपना दल के नेता और यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल दावा कर रहे हैं कि उन्होंने प्रदेश में करोड़ों सदस्य बना लिए हैं. लेकिन अब जमीनी हकीकत क्या है, इसका खुलासा वह धीरे-धीरे सभाओं के माध्यम से करेंगे और एक्सपोज करेंगे कि किस तरीके से मियां बीवी मिलकर कार्यकर्ताओं को धोखा दे रहे है.

आरोपों पर जिला अध्यक्ष का जवाब
वहीं इन आरोपों को लेकर अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि जो भी बात उनके पार्टी के बारे में कही जा रही है वो सब निराधार है. उन्होंने अपना दल पार्टी के खिलाफ बोलकर अपनी राजनीति खत्म कर ली है. किसी भी कार्यकर्ता से कोई पैसा नहीं लिया गया है. हेमंत चौधरी खुद पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे. उनके बगावत से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad