देश-दुनियाँ

प्रगति मैदान मे चल रहे वायर एवं केबल मेले में ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज ने 40 डिग्री तापमान में भी काम करने वाली तार को प्रदर्शित किया

दिल्ली प्रगति मैदान मे चल रहे तीन दिवसीय वायर एवं केबल मेला शुक्रवार तक चलेगा। हाल नं 3 व 4 में आयोजित इस मेले मे देश विदेश से 200 से अधिक कम्पनियां आइे हुइ हैं। इस मेले की खासियत यह है कि इसमें 500 से अधिक प्रकार की तारें प्रदर्शित की गई है जैसे फायर प्रूफ, और स्मोग फॉग सिलिकॉन पीवीसी केबल और रबराइस पीबीसी केबल भी यहो प्रदर्शित की गई है। इस मेले में स्टॉल नं सी 4 के प्रदर्शक अमन गुप्ता निदेशक ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज ने बताया कि सिलिकॉन रबराइस पीवीसी केबल पर कई सालों से काम चल रहा था जिसकी जरूरत भारत में बार्डर जैसी जगहों पर जहां तापमान माइनस 40 डिग्री तक जाता है वहां इसकी खास जरूरत थी, जहां सामान्य केबल माइनस 20 से 25 डिग्री सेल्सियस पर आते आते टुटने लगती है, वहीं सिलिकॉन रबराइस पीबीसी केबल कामयाब है।
उन्होने बताया कि हमारे पास एैसी तारें भी हैं जो 150 से 200 डिग्री के तापमान पर भी नही जलेगी। इसके अलावा किसानो के लिए खास एग्री कल्चर केबल भी उपलब्ध है।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad