देश-दुनियाँ

भीषण गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में समय का किया गया बदलाव

– अब सुबह सात बजे से लेकर पूर्वाह्न नौ बजे तक आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा संचालन

पटना।‌

पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ-साथ हीट-वेव का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 20 जून तक प्रदेश में लू का प्रभाव बना रहेगा। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावनाओं को देखते हुए आईसीडीएस के निदेशक कौशल किशोर ने पत्र जारी कर राज्य के सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन समय में बदलाव के लिए निर्देश दिया है. पत्र में बताया गया है कि बीते 8 जून से लेकर अगले बीस जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन अब सुबह सात बजे से लेकर पूर्वाह्न नौ बजे तक ही संचालित किया जाएगा। इस अवधि के दौरान ही बच्चों को नाश्ता और गर्म खाना खिलाना सुनिश्चित किया जाय।

विदित हो कि वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन प्रातः सात बजे से 10.30 बजे तक पूर्वाह्न निर्धारित था। लेकिन अब बीत आठ जून से लेकर अगले बीस जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में समय का बदलाव किया गया है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad