मेरठ प्रान्त के पूर्व सह प्रान्त प्रचारक एवम वर्तमान में दिल्ली में संगठनके सहयोग से संचालित संकल्प कोचिंग के संगठन मंत्री श्री कन्हैया जी भाई साहब एवम बहिन रीमा जी द्वारा 2 वर्ष पहले मेरठ के माधव कुंज में ” नेह नीड़ ” नाम से सेवा बस्ती के मेधावी बच्चों की शिक्षा आवासीय व्यवस्था के साथ की गई थी । संचालकों के परिश्रम, समाज के सहयोग एवम सभी के आशीर्वाद से प्रकल्प बढ़ता गया। गंगा के किनारे ब्रजघाट पर प्रकल्प के लिए भूमि प्राप्त होने के बाद दिनांक 14 अक्टूबर 22 को भूमि पूजन संपन्न हुआ । महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी के कर कमलों से भूमि पूजन में श्री सूर्य प्रकाश जी क्षेत्र संघ चालक, प्रसिद्ध कथावाचक श्री अतुल कृष्ण जी महाराज , श्रद्धेय अरविन्द ओझा जी कथावाचक, बड़े भाई श्री राजेंद्र अग्रवाल जी सांसद, श्री लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी सांसद, श्री दिनेश जी विश्व हिंदू परिषद एवम अन्य कई पुराने प्रचारक मित्रों से पुनर्मिलन हुआ तथा हस्तियों का आशीर्वाद मिला ।
कन्हैया जी भाई साहब के विशेष आग्रह पर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मैं भी कृतार्थ हुआ ।