देश-दुनियाँ

मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) राउंड के दौरान सभी लोग स्वास्थ्य कर्मियों के सामने ही करें फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन : डॉक्टर अरविंद 

– वीडीसीओ और डीवीबीडी कंसल्टेंट के नेतृत्व में टीम ने जमालपुर और धरहरा प्रखंड में एमडीए राउंड का लिया जायजा
– जमालपुर प्रखंड में मुखिया और धरहरा प्रखंड में डीलर के द्वारा सभी लोगों को फाइलेरिया कि दवा खाने के लिए किया गया जागरूक
मुंगेर-
मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) राउंड के दौरान सभी लोग स्वास्थ्य कर्मियों के सामने ही फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करें। उक्त बातें मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जमालपुर प्रखंड के फरदा और धरहरा प्रखंड के शिवकुंड गांव में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) राउंड का निरीक्षण जिला के वेक्टर डिजीज कंट्रोल ऑफिसर संजय कुमार विश्वकर्मा और डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंसल्टेंट पंकज कुमार प्रणव के नेतृत्व में टीम के द्वारा किया गया। एमडीए राउंड के निरीक्षण के दौरान आम लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि फाइलेरिया रोधी दवाओं के रूप में अल्बेंडाजोल और डीईसी दवाओं का सेवन स्वास्थ्य कर्मी के रूप में घर- घर जाकर दवा खिलाने वाली आशा कार्यकर्ता के सामने करना आवश्यक है। बाद में दवा खाने कि बात कहकर लोग लेने के बाद उसे कहीं रखकर भूल जाते हैं और इसके परिणाम स्वरूप लोग फाइलेरिया कि दवा खाने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के सामने दवा खाना इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि फाइलेरिया कि दवा खाने के बाद किसी- किसी व्यक्ति या वैसे व्यक्ति जिसके शरीर में पहले से फाइलेरिया का परजीवी या माइक्रो फाइलेरिया मौजूद होता है उनको सिर दर्द, उल्टी, पेट दर्द, बुखार जैसे कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। हालांकि ये लक्षण कुछ समय के बाद खुद ब खुद ठीक हो जाते हैं। इससे बिल्कुल भी घबराने कि आवश्यकता नहीं है। बावजूद इसके यदि किसी व्यक्ति को कुछ परेशानी महसूस होता है तो आशा कार्यकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देती है और पीएचसी स्तर पर कार्यरत रैपिड रिस्पॉन्स टीम या आरआर टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर ट्रीटमेंट शुरू कर देती है। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंसल्टेंट पंकज कुमार प्रणव, पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि राजेश सिन्हा, सीफार के जिला प्रतिनिधि जय प्रकाश कुमार, स्थानीय मुखिया और जन वितरण प्रणाली के डीलर, आशा कार्यकर्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
जमालपुर प्रखंड में मुखिया और धरहरा प्रखंड में डीलर के द्वारा सभी लोगों को फाइलेरिया कि दवा खाने के लिए किया गया जागरूक :
डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंसल्टेंट पंकज कुमार प्रणव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और डेवलपमेंट पार्टनर के प्रतिनिधियों के द्वारा मंगलवार को जमालपुर प्रखंड के पुरवारी टोला फरदा और धरहरा प्रखंड के शिवकुंड गांव में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन एमडीए राउंड के दौरान स्थानीय स्तर पर कार्यरत आशा कार्यकर्ता के द्वारा लोगों को कराए जा रहे दवा सेवन कार्यक्रम का जायजा लिया गया । इस दौरान लोगों को फाइलेरिया कि दवा का सेवन कराने वाली आशा कार्यकर्ता को किसी भी स्थिति में दवा का वितरण नहीं करते हुए सौ फीसदी  लोगों को फाइलेरिया कि दवा का सेवन कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जमालपुर प्रखंड के फरदा गांव में स्थानीय मुखिया कल्पना देवी के द्वारा भी लोगों को फाइलेरिया कि दवा खाने के लिए जागरूक किया गया। यहां पर 85 वर्षीय अमीर मंडल को फाइलेरिया के मरीज के रूप में चिन्हित करते हुए उन्हें नियमित एक्सरसाइज और सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही एमएमडीपी क्लिनिक कि सुविधा के बारे में भी जानकारी दिया गया। उन्होंने बताया कि धरहरा प्रखंड के शिवकुंड गांव में भी जन वितरण प्रणाली के डीलर 55 वर्षीय शिवदानी रॉय के द्वारा भी स्थानीय लोगों को फाइलेरिया कि बीमारी और उससे बचने के।लिए एमडीए राउंड के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाओं के रूप में अल्बेंडाजोल और डीईसी टैबलेट्स का सेवन करने के महत्व के बारे में बताया गया ।
इस अवसर पर डीलर शिवदानी रॉय ने बताया कि हमलोगों को भी विभाग के अधिकारियों के द्वारा एमडीए राउंड को सपोर्ट करने का निर्देश मिला है । मैं अपने पूरे क्षेत्र से राशन लेने के लिए आने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से फाइलेरिया कि दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित कर रहा हूं।

Ad

देश-दुनियाँ