देश-दुनियाँ

मिशन 60 डेज के तहत सदर अस्पताल मुंगेर का हो रहा है कायाकल्प

 

– सदर अस्पताल में 24 घंटे और सातों दिन की तर्ज पर मरीजों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

मुंगेर, 2 नवंबर। सदर अस्पताल मुंगेर में अब मरीजों को 24 घंटे सातों दिन की तर्ज पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। मालूम हो कि राज्य सरकार द्वारा मिशन 60 डेज लक्ष्य के तहत सदर अस्पताल का कायाकल्प करने का कार्य तीव्र गति से जारी है। इस मिशन के तहत अस्पताल में युद्धस्तर पर लेबर रूम, इमरजेंसी, ओपीडी व एसएनसीयू सहित मरीजों को मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने का काम तेजी से चल रहा है। जिलाधिकारी नवीन कुमार के दिशा-निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन 60 डेज के तहत अस्पताल परिसर के रंग- रोगन सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। इस योजना के तहत अस्पताल में आने वाले मरीजों को पैथोलॉजिकल जांच, दवा, डिजिटल एक्स रे, मे आई हेल्प यू काउंटर की स्थापना, पीने के पानी, शौचालय, लाइटिंग की व्यवस्था के साथ- साथ सभी वार्डों में रात्रि कालीन सेवा में भी स्टाफ नर्स एवं चिकित्सकों का रोस्टर बनाकर मरीजों को 24 घंटे सातों दिन की तर्ज पर सुविधा उपलब्ध करने की योजना है। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में रात्रि कालीन सेवा के तहत एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती सहित कई अन्य पहलुओं पर भी मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही अस्पताल का गैप एसेसमेंट करने के बाद इसका त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है। इसके तहत प्रतिदिन सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. रमन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को कार्य करने का निर्देश दिया गया है। उक्त कार्य में केयर इंडिया की टीम के द्वारा जिला अस्पताल में क्लीनिकल तथा अन्य सपोर्टिव सेवाओं के लिए कमियों को चिह्नित कर इसमें बदलाव लाने के उद्देश्य से मूल्यांकनकर्ताओं व मेनटर्स की टीम गठित की गई है।

सीटी स्कैन व आरटीपीसीआर जांच सुविधाओं को किया जा रहा सुदृढ़ :
सिविल सर्जन डॉ. पीएम सहाय ने बताया कि सदर अस्पताल में आपातकालीन सेवा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सभी सेवाएं, सर्जरी व आर्थोपेडिक विभाग की प्रमुख सर्जरी आरंभ करना तथा ओपीडी को सुचारू रूप से कार्य करना सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अलावा डायलिसिस, रेफरल एवं एंबुलेंस, डायग्नोस्टिक जैसे एक्स.रे, सीटी स्कैन व आरटीपीसीआर समेत अन्य जांच की सुविधाएं और काउंसिलिंग तथा नियत समय पर दवाइयों की उपलब्धता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा सदर अस्पताल परिसर स्थित सभी भवनों का रंग रोहन कराया जा रहा है। इसके अलावा सदर अस्पताल परिसर के कुछ भवनों को तोड़कर 100 बेड का नया सदर अस्पताल परिसर बनाने का काम भी जोर शोर से चल रहा है। डीईआईसी, पीडियाट्रिक अस्पताल और फैब्रिकेटेड अस्पताल बनाने का काम भी जारी है। अस्पताल परिसर को साफ़-सुथरा, मुख्य केटल ट्रैप, भीतरी रास्तों को ठीक करने सभी एसी को रिपेयर करने, रौशनी की व्यवस्था करने के साथ – साथ पेड़- पौधों को भी सुव्यवस्थित किया जा रहा है।

मिशन 60 डेज के तहत कार्यों को आगामी 16 नवंबर तक पूरा करने का है लक्ष्य :
जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नसीम रजी ने बताया कि सदर अस्पताल में चिकित्स्कीय सेवा को बेहतर करने के साथ- साथ सपोर्ट सर्विस को भी बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत सुरक्षा दृष्टिकोण से अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा तथा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के मुताबिक प्रसव कक्ष, एनएनसीयू, ओपीडी, इमरजेंसी रूम एवं एम्बुलेंस में फ़ोन कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं पूर्व से ही सदर अस्पताल में दीदी की रसोई योजना की शुरुआत की गई है। अब इसे और बेहतर करते हुए इसकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि मिशन 60 दिवस के तहत निर्धारित कार्य आगामी 16 नवंबर तक पूरे किये जाने हैं। रोगी के परिजनों के लिये अस्पताल परिसर में प्रतीक्षालय का निर्माण, स्वच्छ पेयजल व शौचालय का इंतजाम, अस्पताल परिसर में जगह चिह्नित कर गार्डन व पार्किंग के इंतजाम को भी दुरूस्त किया जा रहा है। अस्पताल में उपलब्ध सभी जरूरी सुविधाएं डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से प्रदर्शित करने सहित साइनेज के माध्यम से विभिन्न वार्डों के निर्धारित मार्ग को दर्शाने के साथ- साथ निरंतर सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी इलाज के लिये आने वाले मरीजों तक पहुंचाने का इंतजाम

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad