देश-दुनियाँ

मुंगेर जिला में अब तक कुल 54 लाभार्थियों को लगाया गया एमपीए सबकुटेनियस

– भारत सरकार के द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है मुंगेर और शेखपुरा जिला का चयन
– मुंगेर में सदर अस्पताल, शहरी क्षेत्र, अनुमंडल अस्पताल तारापुर और जमालपुर प्रखंड में की गई शुरुआत
मुंगेर-
जिलाभर में अब तक कुल 54 लाभार्थियों को एमपीए सबकुटेनियस लगाया गया है। मालूम हो कि विगत 14 दिसंबर को मुंगेर जिला में पायलट प्रोजेक्ट के तहत एमपीए  सबकुटेनियस की शुरुआत की गई थी। इसी दिन लाल दरवाजा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र अंतर्गत मिर्ची तालाब निवासी  तीला देवी को एमपीए  सबकुटेनियस लगाया गया था ।
पीएसआई इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कौशल किशोर सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल मुंगेर, शहरी क्षेत्र, अनुमंडल अस्पताल तारापुर और जमालपुर प्रखंड में लाभार्थी को एमपीए सबकुटेनियस लगाया जा रहा है। जमालपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी रामपुर एपीएचसी पर कुल 29 लाभार्थी को एमपीए सबकुटेनियस लगाया गया। इसी तरह हेल्थ और वेलनेस सेंटर इंद्ररुख पश्चिम पर कुल 11 और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर परहम पर कुल 13 लाभार्थी को एमपीए लगाया गया। उन्होंने बताया कि सबकुटेनियस परिवार नियोजन के साधन के रूप में एमपीए इंट्रा मस्कुलर जो अंतरा इंजेक्शन के रूप में दिया जा रहा था अब उसी को एमपीए सबकुटेनियस  के रूप में दिया जा रहा है। दोनों के फायदे और प्रभाव बिल्कुल समान हैं। यह अंतरा इंजेक्शन की तुलना में अधिक सुविधाजनक है।
जिला सामुदायिक समन्वयक निखिल राज ने बताया कि परिवार नियोजन के साधन अंतरा इंजेक्शन के नए रूप और सरल साधन के रूप में एमपीए सबकुटेनियस का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। अंतरा इंजेक्शन जहां महिलाओं की मांसपेशियों में दी जाती वहीं एमपीए एससी को लाभार्थी के मांस और स्किन के बीच दिया जाता है। यह दवाई पहले से प्री लोडेड होने के कारण लगाने और लाने- ले जाने में काफी सुविधाजनक है।
लाभार्थी को एमपीए सबकुटेनियस लगाने वाली हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पड़हम की कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर रूपम कुमारी ने बताया कि ये सुई बहुत अच्छी है। इसमें दवा मिलाने की ज़रूरत नहीं होती है। अंतरा-एससी में पहले से ही दवा अपलोडेड होता है। जिसको बहुत आसानी से किसी भी इछुक महिला को दिया जा सकता है । इस सुई के लेने के उपरांत महिला तीन माह तक गर्भधारण से सुरक्षित हो जाती है ।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पड़हम पर एमपीए सबकुटेनियस लगवाने वाली लाभार्थी सुधीर कुमार शर्मा की 26 वर्षीय पत्नी श्वेता रानी ने बताया कि मैंने अंतरा इंजेक्शन की दूसरी डोज ली है। पहली बार अंतरा मस्कुलर इंजेक्शन लगाया गया था। इस बार सीएचओ दीदी ने एमपीए सबकुटेनियस का इंजेक्शन लगाया है। इस बार मुझे पहले की तुलना में किसी प्रकार के दर्द का अनुभव नहीं हुआ। दीदी ने काफी सुविधाजनक तरीके से इंजेक्शन लगाया। इसमें दवाई पहले से लोड था इसलिए मुझे कोई दर्द का अनुभव नहीं हुआ। यह इंजेक्शन लगवाने में पहले की तुलना काफी आरामदेह है। इसमें हल्की सी सुई चुभने जैसा अनुभव होता है।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad