सेहत

मुंगेर जिले के तीन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 12 गावों के 4477 घरों में रहने वाली 21893 लोगों की आबादी के बीच मार्च से मई के दौरान कालाजार से बचाव के लिए एसपी पाउडर का होगा छिड़काव 

– इसके लिए आगामी 20 और 21 मार्च को डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिस में फील्ड वर्कर सहित अन्य कर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
– पिछले वर्ष 2023 में सदर प्रखंड क्षेत्र में मिला था कालाजार का एक मात्र मरीज
मुंगेर-
जिला के तीन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 12 गावों के 4477 घरों में रहने वाली 21893 लोगों कि आबादी के बीच मार्च से मई के 46 दिनों के दौरान कालाजार से बचाव के लिए एसपी पाउडर का छिड़काव कराया जाएगा। इसके लिए आगामी 20 और 21 मार्च को डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिस में फील्ड वर्कर और सुपीरियर फील्ड वर्कर के साथ बेसिक हेल्थ वर्कर और वेक्टर बोर्न डिजीज कंसल्टेंट वीबीडीएस को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस आशय कि जानकारी शनिवार को जिला वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाएं बिहार के निदेशक प्रमुख के निर्देशानुसार पिछले तीन वर्षों के दौरान जिला के जिन प्रखंडों के जिन- जिन गांवों में कालाजार के मरीज मिले हैं वहां रहने वाली कुल लक्षित आबादी के बीच कालाजार बीमारी के नियंत्रण को ले एसपी पाउडर छिड़काव के प्रथम चक्र में मार्च से मई के 46 दिनों के दौरान छिड़काव कराया जायेगा । इसको लेकर 20 और 21 मार्च को सुपीरियर फील्ड वर्कर, फील्ड वर्कर सहित अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें एसपी पाउडर के छिड़काव से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी दी जाएगी।
जिला के वेक्टर डिजीज कंट्रोल ऑफिसर (वीडीसीओ) संजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिला के सदर प्रखंड, बरियारपुर और हवेली खड़गपुर प्रखंड के एक – एक छिड़काव करने वाली टीम के अलावा बेसिक हेल्थ वर्कर और वीबीडीएस को 20 और 21 मार्च को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड मुंगेर में 2021 में 0, 2022 में 5 और 2023 में 1 कालाजार का मरीज मिला था। इसी तरह बरियारपुर प्रखंड में 2021 में 4, 2022 में 3 और 2023 में 0 कालाजार का मरीज मिला था। हवेली खड़गपुर में 2021 में 0, 2022 में 2 और 2023 में 0 कालाजार मरीज मिला था। इस प्रकार से देखा जाए तो पिछले वर्ष सदर प्रखंड में एक मात्र कालाजार मरीज मिला था । इस वर्ष 2024 में अभी तक कहीं भी कालाजार का मरीज नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 4 गावों के 1218 घरों में रहने वाली 5752 लोगों कि आबादी के बीच मार्च से मई के 20 दिनों के दौरान एसपी का छिड़काव कराया जाएगा। इसी तरह बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 6 गावों के 2955 घरों में रहने वाली 14825 लोगों कि आबादी के बीच मार्च से मई के 46 दिनों के दौरान एसपी पाउडर का छिड़काव कराया जाएगा। हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो गांवों के 304 घरों में रहने वाली 1316 लोगों कि आबादी के बीच मार्च से मई के 6 दिनों के दौरान एसपी पाउडर का छिड़काव कराया जाएगा।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad