देश-दुनियाँ

युवा गाँधी कोटा मेड़तवाल वैश्य समाज द्वारा विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह में हुए सम्मानित

 लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ,खैराबाद से राष्ट्रिय महामंत्री विष्णु करोडिया ने की शिरकत
 _माँ फलौदी सामाजिक युवा अलंकरण सम्मान से  गाँधी को किया सम्मानित_
हाल  ही में मेड़तवाल वैश्य समाज  सेवा समिति कोटा द्वारा भव्य प्राचीन चमत्कारिक कोटा उदयपुर हाइवे  स्थित नला की माताजी के भव्य प्रांगढ़ में आयोजित सामूहिक वन विहार एवं
प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ . कोटा नवयुवक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. नयन प्रकाश गाँधी सुपुत्र रामदयाल गाँधी को माँ फलौदी सामाजिक युवा अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम संचालिका शोभा गुप्ता ने बताया कि मेड़तवाल वैश्य समाज के बकानी झालावाड़ मूल के कोटा शिक्षा नगरी के एकमात्र युवा मैनेजमेंट विश्लेषक डॉ. नयन प्रकाश गाँधी द्वारा सोशल मैनेजमेंट डेवलपमेंट क्षेत्र में कोटा नगरी राजस्थान के साथ राष्ट्रिय स्तर पर समाज का नाम अंकित करने एवं लगातार कई वर्षो से समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा भाव के जज्बे
देखते हुए समाज के इस विशिष्ट सम्मान से उन्हें सम्मानित किया गया और गाँधी के सामाजिक सक्रियता उपलब्धियों की प्रशंसा की और गाँधी को उनके परिवार जन पिता रामदयाल गाँधी ,धर्मपत्नी प्रीति गाँधी को मंच पर आमंत्रित और स्वागत कर युवा गाँधी को सम्मान शील्ड से नवाजा .गाँधी एक दशक से समाज सेवा में संलग्न है ,और यह जूनून उन्हें उनके पिता,बड़ी बहन डॉ. हेमलता गाँधी,बड़े भ्राता देवेश गाँधी से मिला है .साथ ही समाज के वर्तमान अध्यक्ष उनके प्रेरणास्रोत है जिनसे उन्हे लगातार प्रेरणा मिलती रहती है . अंत में कार्यक्रम संचालिका शोभा गुप्ता ने प्रतिभा सम्मान  एवं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पधारे गणमान्य अतिथियों लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ,खैराबाद धाम से पधारे राष्ट्रिय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोडिया ,कोटा समाज अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ,महामंत्री राजेश गुप्ता,
महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती शारदा गुप्ता ,नवयुवक संघ अध्यक्ष पंकज मेड़तवाल  एवं  समाज के समस्त पदाधिकारियों कार्यकारिणी टीम सदस्यों  आदि का आभार व्यक्त किया. लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने मेड़तवाल वैश्य समाज  सेवा समिति ,महिला मंडल एवं नवयुवक संघ की सम्पूर्ण सदस्य टीम को सामाजिक एकता को समर्पित अनूठे कार्यक्रम करने पर बधाईया दी और समाज द्वारा हजारो की संख्या में मौजूद समाज जनो द्वारा भव्य स्वागत करने पर धन्यवाद किया.
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad