देश-दुनियाँ

विख्यात पत्रकार एवं यूथ आईकॉन डॉ. राजेश कुमार बिहार पत्रकारिता रत्न-2022 से सम्मानित किए गए

पटना. बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद् और बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में 38वें वर्ष बिहार पत्रकारिता रत्न सम्मान समारोह का आयोजन उद्बोधन आश्रम बलराम बाबा के सभागार में किया गया जिसमें बिहार के लाल, पटना के यूथ आईकॉन एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नामचीन शख्स डॉ. राजेश कुमार को बिहार पत्रकारिता रत्न-2022 से वहां उपस्थित मुख्य अतिथि जद (यू) नेता अरविन्द कुमार के सम्मुख कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के हाथों अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. श्रवण कुमार ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. साहब बिहार के ही नहीं बल्कि देश के रत्न हैं.
ज्ञात हो कि डॉ. साहब का अपना खुद का एक मीडिया हॉउस है जिसका नाम डॉ. राजेश कुमार इंटरनेशनल इंफोटेनमेंट मीडिया ग्रुप है. इस ग्रुप का मुंबई में प्रधान कार्यालय है एवं इसके साथ ही दिल्ली,आगरा,पटना इत्यादि में ब्रांच ऑफिस है. इस मीडिया हाउस के अंतर्गत प्रीमियर वर्ल्ड, प्रीमियर इंडिया, राष्ट्र जागरूकता, प्रतियोगिता गौरव, गृह संगिनी एवं गृह सौंदर्य पत्रिकाएं प्रकाशित की जाती है जिसके स्वामी और सम्पादक डॉ. राजेश कुमार ही हैं. अपना मीडिया हॉउस स्थापित करने के पूर्व डॉ. साहब पटना, दिल्ली, मुंबई, आगरा से प्रकाशित होने वाली अनेक पत्र-पत्रिकाओं में बतौर सह-सम्पादक, उप-संपादक एवं सहायक संपादक का पद भार सम्हाल चुके हैं. इस अवसर पर कुछ और प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया.
श्रोत-प्रीमियर वर्ल्ड न्यूज़ एण्ड फीचर एजेंसी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad