राजनीती

सपा के पितामह जमालुद्दीन ने किया अरशद की जीत का मार्ग प्रशस्त

  • पूर्व विधायक ने कहा-भाजपा धोखा, सपा ही सच्चाई
  • अरशद जमाल सिद्दीकी ने घर-घर जाकर बढ़ाई साइकिल की रफ्तार

मोहम्मदाबाद, यूपी की आवाज।
फर्रुखाबाद जनपद में समाजवादी पार्टी के पितामह कहे जाने वाले पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने पुत्र अरशद जमाल सिद्दीकी की फतह का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा भाजपा एक धोखा है और समाजवादी पार्टी ही सच्चाई है। उन्होंने मंगलवार को भाजपा के बजट को झूठ का पुलिन्दा बताया।


जिले की चारों सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत को सुनश्चित करने के लिए पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी के बेटे अरशद जमाल सिद्दीकी ने आज अरशद ने डोर-टू-डोर किया जनसंपर्क,महिलाओं एंव बुजुर्गो का आशीर्वाद मिला। जहां उन्हें भारी जनसमर्थन मिला। इस दौरान अरशद ने क्षेत्र की जनता के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से निजात दिलाने का वादा किया। वहीं महिलाओं से भी मिले जिन्होने अपने शब्दों से जीत की अग्रिम बधाई दे डाली।


अरशद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि आज सपा मुखिया ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमे ग्रामीणों को सिचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी। वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्राप्त होगी। वहीं शिक्षामित्रों का समायोजन भी किया जाएगा। युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा हर बाइक मालिक को प्रतिमाह एक लीटर पेट्रोल मुफ्त मिलेगा।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी जी साथ में जिला पंचायत सदस्य बन्टू नागर, राजेंद्र पाल, प्रधान राजेंद्र यादव, प्रमोद यादव, विनय शाक्य, नरेंद्र सिंह, संदीप शर्मा, दिव्यांशु मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।


पूर्व सांसद चन्द्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है भाजपा एक मायाजाल है, इससे बचकर रहें। उन्होंने कहा सपा प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी को जीत दिलाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का रास्ता साफ करें। मुन्नू बाबू ने कहा सपा की आँधी को सुनामी में बदलना है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad