देश-दुनियाँ

समाजवादी नेता शरद यादव कला प्रशंसक थे- -परविंदर सिंह,सीईओ,यूए क्रिएटिव लाइन प्लस

नईदिल्ली-

यूए क्रिएटिव लाइन प्लस के सीईओ परविंदर कुमार ने शरद यादव के मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि शरद यादव लोकनायक जयप्रकाश नारायण की समाजवाद की धारा से उभरने वाली प्रमुख शख्सियतों में से एक, वे एक उल्लेखनीय नेता थे, जो हमेशा विनम्र ओर हमेशा जमीन से जुड़े रहते थे।

परविंदर कुमार ने कहा कि शरद यादव गर्म स्नेही ओर हर गलती के लिए उदार थे। अपने लंबे राजनीतिक जीवन में हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया। शरद यादव बेहद सरल ओर बेबाक नेता थे। आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की अहमियत के लिए भी उन्होंने काफी संघर्ष किया।

परविंदर कुमार ने कहा कि शरद यादव खुद को सांसद और मंत्री के रूप में प्रतिष्ठित किया वे डॉ लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे। मैंने जब उनके ही चित्र को उन्हें दिया तो वे काफी खुशी व्यक्त करते हुए हमें अपनी शुभकामना दी एवं कला की प्रशंसा की। हम अपनी टीम की ओर से उन्हें नमन करते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad

देश-दुनियाँ