देश-दुनियाँ शिक्षा

सीईजीआर के द्वारा 10 वां वार्षिक स्थापना दिवस का भव्य आयोजन 18 अप्रैल को संगरिला होटल नईदिल्ली में

 

-देश भर के विद्वजन भाग लेंगे

ऩईदिल्ली-

सीईजीआर का 10 वां वार्षिक स्थापना 18 अप्रैल को सांगरीला होटल नईदिल्ली में मनाया जा रहा है। इस खास आयोजन में दसवां हायर एजुकेशन सम्मिट का भी आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ओर गेस्ट ऑफ ओनर के रूप में नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडेशन के चेयरमैन प्रो. के.के.अग्रवाल मौजूद रहेंगे।

उद्घाटन सत्र में पद्मश्री जीडी यादव इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिट को सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में डॉ अलका गुर्जर ओर नेसनल सेक्रेटरी भाजपा अनूपम हाजरा पहले सत्र में अपने संबोधन करेंगे। इस सत्र में रेगुलेटरी बॉडी की तरह से एआईसीटीई के सलाहकार डॉ नीरज सक्सेना, एआईसीटीई के सलाहकार डॉ रमेश उन्नीकृष्णन एवं एआईसीटीई के सलाहकार आरके सोनी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के बारे में सीईजीआर के डायरेक्टर रविश रोशन ने बताया कि सीईजीआर के इस दिन भर के कार्यक्रमें चार सत्र का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उद्घाटन सत्र, टेक्नीकल सत्र, सेकेंड टेक्नीकल सत्र एवं समापन सत्र होगा। इस खास आयोजन में देश भर के करीब सत्तर वीसी कार्यक्रम में भाग लेगें।

गौरतलब है कि सीईजीआर को देश में चार इनोवेशन का क्रेडिट है जो एजुकेशन का सबसे बड़ा एजुकेशन थिंक टैंक है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad