– 24 से 29 मार्च के दौरान बाहर से आने वाले बच्चों को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो कि खुराक
– मुंगेर सहित पूरे राज्य को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए (आईईएजी) कि अनुशंसा पर होली पर्व पर बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
मुंगेर-
होली पर्व के दौरान बिहार के बाहर से आने वाले 0 – 5 वर्ष तक आयु वर्ग वाले बच्चों को पल्स पोलियों कि खुराक पिलाने के लिए चलेगा विशेष अभियान। इस आशय कि जानकारी शुक्रवार को इस सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के अपर कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार मुंगेर सहित पूरे राज्य को पोलियो संक्रमण से बचाए रखने के उद्देश्य से होली त्योहार के दौरान राज्य के बाहर से आने वाले 0 से 5 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर ट्रांजिट दल के माध्यम से पल्स पोलियों कि खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया जाना है। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य को पोलियो के संक्रमण से मुक्त हुए 13 वर्ष पूरा हो गया है। वर्तमान में अक्टूबर 2023 तक भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों में पोलियो का संक्रमण जारी था। ऐसी स्थिति में बिहार में भी पोलियों के इंपोर्शन का खतरा बना हुआ है।
मुंगेर के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि होली के पर्व के दौरान जिला में भी देश एवं राज्य के बाहर से परिवार का आगमन होता है । इसकी वजह से जिला में भी पोलियों के वायरस के पुनः आने कि संभावना बनी रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए और मुंगेर सहित पूरे राज्य को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए इंडिया एक्सपर्ट एडवाइजरी ग्रुप (आईईएजी ) कि अनुशंसा पर होली पर्व के दौरान जिला में बाहर से आने वाले और यहां से जाने वाले सभी बच्चों को पोलियों कि खुराक पिलाने के लिए ट्रांजिट दल के माध्यम से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर 24 से 29 मार्च के दौरान विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिलावासियों से मेरा अनुरोध है कि उनके परिवार में यदि 0 से 5 वर्ष तक का कोई बच्चा राज्य के बाहर से आता है तो आप इसकी सूचना ट्रांजिट दल को देते हुए उनको पल्स पोलियों कि खुराक पिलवाने में सहयोग करें ताकि जिला को पोलियों मुक्त बनाए रखने में सहयोग मिल सके ।