राजनीती

यूपी में दोपहर एक बजे तक 35.88 फीसदी मतदान, एटा जिले में सबसे अधिक वोटिंग

लखनऊ, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर एक बजे तक 35.88 फीसदी मतदान हुआ। सबसे अधिक वोट एटा जिले में डाले गए।
आपको बता दें तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान जारी है। यूपी में एक बजे तक 35.88 फीसदी मतदान हुआ है। एटा जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग हो गई है। कानपुर नगर में वोटिंग की रफ्तर सबसे धीमी है। वहीं, कानपुर के जरौली में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सुरक्षाकर्मियों से झड़प हो गई।

औरैया जिले में एक बजे तक 35.3 प्रतिशत वोटिंग
एटा में 1 बजे तक 42.24 फीसदी मतदान
इटावा में 1 बजे तक 37.27 प्रतिशत वोटिंग
फर्रूखाबाद में 1 बजे तक 35.04 प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद में 1 बजे तक 38.24 फीसदी मतदान
हमीरपुर में एक बजे तक 35.82 प्रतिशत वोटिंग
हाथरस में 1 बजे तक 36.61 फीसदी मतदान
जालौन में एक बजे तक 37.50 प्रतिशत वोटिंग
झांसी में 1 बजे तक 32.83 फीसदी मतदान
कन्नौज में एक बजे तक 37.78 फीसदी वोटिंग
कानपुर देहात में 1 बजे तक 34.40 फीसदी मतदान
कानपुर नगर में 1 बजे तक 28.50 प्रतिशत मतदान
कासगंज में 1 बजे तक 37.62 फीसदी मतदान
ललितपुर में 1 बजे तक 42.12 प्रतिशत वोटिंग
महोबा में 1 बजे तक 38.12 फीसदी मतदान
मैनपुरी में सुबह ग्यारह बजे तक 41.14 फीसदी वोटिंग

शादी की रसमें पूरी होने के बाद मतदान का फर्ज निभाने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

जालौन में मतदान जारी है। इस बीच जिले के कुछ बूथों पर दूल्हा और दुल्हन ने सुबह ही मतदान कर सभी को पहले मतदान फिर, दूजा काम का संदेश दिया। उरई सदर विधानसभा सीट पर उरई शहर स्थित तुलसी नगर के बूथ पर सुबह शादी के बाद विदाई होते ही गरिमा दुबे मिश्रा अपने पति के साथ वोट डालने पहुंचीं। इनकी बरात लखीमपुर से आई थी। गरिमा के पति अभिषेक लखनऊ में वाणिज्यकर अधिकारी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि वह वोट महत्व को समझते हैं, उनकी पत्नी ने विदाई के बाद ससुराल चलने से पहले वोट देने की इच्छा जताई थी। इस पर उन्होंने पहले वोट कराया। गरिमा ने बताया कि यह आखिरी बार जिले में मेरा वोट था, ऐसे में मैं यह मौका छोडऩा नहीं चाहती थी।

उधर, विधानसभा माधौगढ़ के कोंच कस्बे के निवासी राहुल शादी के बाद पत्नी को विदा कराकर घर ले जा रहे थे, लेकिन इससे पहले उन्होंने सीधे मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इसके बाद वह दुल्हन को घर लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सारे कामों के साथ मदतान करना भी उतना ही जरूरी है। लोकतंत्र के इस पर्व में सभी को बढ़-चढकऱ हिस्सा लेना चाहिए।

Ad