राजनीती

सपा के कुशासन की याद दिलाकर अजीत ने सुरभि के लिए मांगे वोट

  • भाजपा नेताओं के साथ एक दर्जन गाँवों का किया दौरा
  • बोले-यूपी को नहीं चाहिए गुण्डाराज, उपयोगी है योगीराज
  • कप प्लेट का बटन दबाने की अपील की

कायमगंज, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश की विधानसभा कायमगंज (सुरक्षित) में भाजपा तथा अपना दल गठबंधन प्रत्याशी डॉ.सुरभि गंगवार का कारवाँ प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। डॉ.अजीत गंगवार की अग्रवाई में दर्जनों टीमें विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर सुरभि की जीत पक्की कर रही हैं।


शनिवार को डॉ.अजीत गंगवार ने ग्राम सिवारा खास, सिवारा मुकुट, नगला खमानी, सिकन्दरपुर अगू, कच्छ नगला, जिनौल, गौरखेड़ा, भरभरी, धीमरनगला, मिस्तनी, बहवलपुर आदि गाँवों का सघन दौरा किया। सिवारा खास में ग्रामीणों से पूछा- समाजवादी पार्टी का कुशासन याद है कि नहीं। जब घर से निकलते ही झोला छिन जाता था, चेन स्नेचिंग, महिलाओं के कुण्डल नोचने की घटनाएं आम हो गयी थीं। अपहरण की वारदातों की बाढ़ आ गयी थी। उन्होंने कहा यूपी को नहीं चाहिए गुण्डाराज, यूपी के लिए उपयोगी है योगीराज। अजीत गंगवार के साथ युवाओं की टीम मौजूद थे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा कहा आचार संहिता खत्म होते ही वे सारी समस्याओं का निस्तारण करेंगे।
इस अवसर पर अपना दल के मण्डल अध्यक्ष सत्यवर्धन ङ्क्षसह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अवधेश मिश्रा, किसान मोर्चा के जिला मंत्री शैलेन्द्र सिंह राठौर, मण्डल अनूसूचित मोर्चा विनोद कुमार दिवाकर, सिवारा खास के रामदुलारे शर्मा, राजपाल मिश्रा, उदयवीर शाक्य, बाबूराम, नगरिया गाँव के भानु, यादव, भरभरी के वेदपाल, मिस्तनी के शीलेन्द्र, धर्मवीर प्रधान, मुकेश गौर, बण्टी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। डॉ.अजीत गंगवार का लोगों ने स्वागत किया तथा जीत का आश्वासन दिया। डॉ.सुरभि गंगवार ने महिलाओं की टीम के साथ कई गाँवों में सघन जनसम्पर्क किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad