- राजेपुर के मंच से बोले-विधायक अमर सिंह खटिक सुरभि को जिताकर विधानसभा भेजेंगे
फर्रुखाबाद, यूपी की आवाज।
उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद जनपद की कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से अपना दल (एस) की उम्मीदवार डॉ.सुरभि को जिताने का बीड़ा भारतीय जनता पार्टी ने उठा लिया है। राजेपुर के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा विधायक अमर सिंह खटिक अपना दल (एस) की उम्मीदवार डॉ. सुरभि को जिताकर विधानसभा भेजेंगे।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब डॉ.सुरभि को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने वरीयता दी हो। कासगंज के पटियाली के मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विजय श्री का आशीर्वाद दिया था। यहाँ डॉ.सुरभि सीएम योगी के पास ही बैठी थीं। तिर्वा में प्रधानमंत्री के मंच पर भी उन्हें स्थान दिया गया था। रविवार को तोय योगी आदित्यनाथ ने विधायक अमर सिंह खटिक को जिताने की जिम्मेदारी तक दे दी। अमर सिंह खटिक अपना नाम लिए जाने से बेहद प्रसन्न दिखाई दिये और भाषण के बाद उन्होंने सीएम योगी से कहा पूरी भारतीय जनता पार्टी डॉ.सुरभि के साथ खड़ी है।
राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ.मिथलेश अग्रवाल, शमसाबाद के पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता सहित सभी वरिष्ठ नेता डॉ.सुरभि को विजय श्री दिलाने के लिए दिन-रात ठण्ड में पसीना बहा रहे हैं।