- डिप्टी सीएम ने पूजा कर व माँ के पैर छूकर डाला वोट
- कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद पथराव और फायरिंग
लखनऊ, यूपी की आवाज।
यूपी में सुबह 9 बजे तक 8.02 प्रतिशत मतदान
अमेठी में 8.67 प्रतिशत मतदान
अयोध्या में 9.44 फीसदी वोटिंग
बहराइच में 7.45 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी में 6.21 फीसदी वोटिंग
चित्रकूट में 8.80 प्रतिशत मतदान
गोंडा में 8.31 फीसदी वोटिंग
कौशांबी में 11.40 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ में 7.77 फीसदी वोटिंग
प्रयागराज में 6.95 प्रतिशत मतदान
रायबरेली में 7.48 फीसदी वोटिंग
श्रावस्ती में 9.67 प्रतिशत मतदान
सुल्तानपुर में 8.60 फीसदी वोटिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पाँचवें चरण के लिए रविवार सुबह सात बजे से वोटिंग चालू है। इस फेज में 61 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह आठ बजे तक महज 8 प्रतिशत वोट ही पड़े हैं। प्रयागराज, अयोध्या, प्रतापगढ़ समेत 50 से ज्यादा बूथ पर ईवीएम में गड़बडी के चलते वोटिंग बाधित हुई। सपा ने भी शुरुआती डेढ़ घंटे में ईवीएम से जुड़ी 30 से ज्यादा शिकायतें चुनाव आयोग से की है। इस फेज में डिप्टी सीएम केशव मौर्या समेत 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। यह शाम 6 बजे तक होगी। कुंडा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियां तोड़ दी गई है। 50 की संख्या में रहे लोगों ने पथराव किया है। तीन राउंड फायरिंग भी की गई है।
कुंडा में राजा भैया ने बजरंगबली के मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद परिवार के साथ वोट डाला। राजा भैया इस सीट पर 7वीं बार मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश यादव को सीएम नहीं बनने दूंगा।
अयोध्या सीट पर देश-दुनिया की नजर है। वहां सुबह से बड़ी संख्या में साधु-संत वोट डालने के लिए निकले। बूथ पर लंबी कतारें हैं। अयोध्या में अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास ने वोट डाला। राम मंदिर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा- नो कमेंट।
उधर, प्रदेश की दूसरी सबसे हॉट सीट कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि 10 मार्च को लोगों के आशीर्वाद से अहंकार के आसमान में ऊंची उड़ान भरने वाले अखिलेश यादव की साइकिल बंगाल की खाड़ी में गिरेगी। उनकी साइकिल पहले सैफई के लिए उड़ी थी और अब बंगाल की खाड़ी में जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने वोटिंग शुरू होने से पहले मां के पैर छुए। मां ने दही खिलाकर उनको आशीर्वाद दिया। इसके बाद केशव ने पूजा-अर्चना की।
अमेठी से भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह और उनकी पत्नी अमिता ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि प्रियंका को गलतफहमी है कि वो महिलाओं की लड़ाई लड़ रही हैं। अखिलेश यादव को गलतफहमी है कि वो चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बन जाएंगे।
इलाहाबाद पश्चिम की सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह ने पोलिंग एजेंट के पहुंचने से पहले मॉकपोल का आरोप लगाया। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।
हम 300 का आंकड़ा पार करेंगे और फिर से सरकार बनाएंगे: सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज में यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और इलाहाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ने ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 300 का आंकड़ा पार करेंगे और फिर से सरकार बनाएंगे। लोगों को निर्णय लेना होगा और वे विकास कार्यों के लिए वोट करेंगे।
लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति आपका वोट है: आराधना मिश्रा
यूपी के प्रतापगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की नेता और रामपुर खास से पार्टी की उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने संग्रामगढ़ के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति आपका वोट है। देश और अपने भविष्य के लिए वोट करें। कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा ने कहा कि रामपुर खास के लोग फिर इतिहास रचेंगे। कांग्रेस द्वारा उठाए गए मुख्य मुद्दे किसान, युवा, महिला सुरक्षा और मुद्रास्फीति- वे मुद्दे हैं जिनके साथ हम जनता के बीच गए। यूपी के लोग कांग्रेस पर भरोसा करेंगे।
केशव प्रसाद मौर्य ने किया मतदान केंद्र का दौरा
उपमुख्यमंत्री और सिराथू से भाजपा उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का दौरा किया। वहीं, पांचवें चरण में वोट डालने के लिए मटेरा के प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र के बाहर लोगों की कतार लगी है।
भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद: रीता
प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने पांचवें चरण में मतदान किया। उन्होंने कहा कि इस चरण में हम 70 फीसदी मतदाताओं के मतदान की उम्मीद कर रहे हैं, इससे बड़ी जीत हासिल होगी। 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने की उम्मीद है।