राजनीती

गोरखपुर : भाजपा का झंडा लगाने पर मारपीट, तनाव

  • सपा समर्थक पर पिटाई का आरोप
  • मौके पर पहुंच विधायक विपिन सिंह ने थानेदार से की बात

गोरखपुर, यूपी की आवाज।
गोरखपुर में ग्रामीण विधानसभा के खोराबार इलाके में मंगलवार की शाम को प्रचार थमने के बाद तनाव हो गया। यहां के जंगल रामगढ़ गांव स्थित आजाद नगर चौराहे के पास एक मकान पर भाजपा का झंडा लगाने पर विवाद हो गया।
आरोप है कि सपा समर्थक ने झंडा लगाने वाले युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। साथ ही चुनाव में भाजपा को वोट न देने की धमकी दी। उधर, सूचना पर भाजपा प्रत्याशी और विधायक विपिन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। तनाव को देखते हुए एहतियातन गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
आजाद नगर चौराहे के पास रहने वाले रामचंद्र निषाद अपने घर पर भाजपा का झंडा लगा रहा था। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले राम सिंहासन यादव ने झंडा देखकर रामचंद्र को बुलाया। वह घर पर नहीं थे तो उनका बेटा रंजीत मिल गया। गुस्साए रामसिंहासन यादव ने रंजीत की पिटाई कर दी।
मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मारपीट की खबर फैलते ही रामचंद्र के समर्थन में लोग एकत्र होने लगे। लोग थाने पर आने लगे।
उधर इसकी सूचना पर भाजपा प्रत्याशी व ग्रामीण विधायक विपिन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। विपिन सिंह ने थानेदार नरेंद्र सिंह से फोन कर बात की और कार्रवाई की मांग की।
आश्वासन मिलने पर विधायक अपने समर्थकों के साथ चले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर खोराबार नरेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। पुलिस मौके पर मौजूद है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Ad