राजनीती

रंग लाई मिथलेश व कुलदीप की मेहनत – चारों सीटों पर मिली विजय

फर्रुखाबाद,यूपी की आवाज।
फर्रुखाबाद की चारों सीटें दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की झोली में गयी हैं। जिस तरह हार की समीक्षा होती है, उसी तरह जीत के कर्णधारों की भी बात की जानी चाहिए। फर्रुखाबाद की चारों सीटों पर विजय पताका फहराने में राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथलेश अग्रवाल तथा पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार का अहम रोल रहा।
महिलाओं में राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ.मिथलेश अग्रवाल की अच्छी पैठ है। उनकी सरलता, समाजसेवा जगजाहिर है। इस चुनाव में डॉ.मिथलेश अग्रवाल ने अपनी 200 प्रतिशत कार्य क्षमता का प्रयोग किया। कायमगंज में अपना दल (एस) की उम्मीदवार डॉ.सुरभि को जिताने के लिए पूरा दम लगा दिया। नतीजा सबके सामने है। उनके बूथों पर अपना दल प्रत्याशी को मिले वोट उनकी मेहनत की दास्तां बता रहे हैं, जबकि सपा प्रत्याशी की उनके पदाधिकारियों के बूथों पर हार हुई है। इसके अतिरिक्त वैश्य मतों पर डॉ.मिथलेश अग्रवाल की अच्छी पकड़ है। चारों सीटों पर वैश्य वोट इकतरफा बीजेपी में गया है। अब डॉ.मिथलेश अग्रवाल को राज्यसभा या विधान परिषद भेजे जाने की चर्चा जोरों पर है और वे इसकी हकदार भी हैं।
चारों सीटें जीतने के बाद पूर्व विधायक और सहकारी संघ के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार का कद भाजपा में बहुत बढ़ गया है। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुर्मि वेाट निर्णायक संख्या में है। कुलदीप गंगवार के पार्टी के प्रति समर्पण और धुआंधार प्रचार से चारों सीटें भारतीय जनता पार्टी जीती है। कायमगंज में डॉ.सुरभि को केवल 15 दिन ही प्रचार के लिए मिला। कुलदीप गंगवार ने यहाँ अपनी प्रतिष्ठा से जोडक़र चुनाव लड़ा और सुरभि को जीत दिलाई।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad