देश-दुनियाँ

दिल्ली में ऑटो और टैक्सी चालकों का विरोध दूसरे दिन भी जारी, कर रहे हैं यह मांग

दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और कैब चालको का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है। इनके हड़ताल की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। दरअसल, ईंधन की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सीएनजी पर सब्सिडी और किराए की दरों में लगातार बदलाव की मांग हो रही है। हड़ताल के चलते पिछले 2 दिनों से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कैब और ऑटो की लगातार कमी दिखाई दे रही है। आज दूसरे दिन भी इनका विरोध प्रदर्शन जारी है। इसकी वजह से यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक टैक्सी चालक ने बताया कि 2 दिन से हम लोग स्ट्राइक पर हैं। 35 रुपए किलो सीएनजी गैस थी और अब 72 रुपए किलो कर दी है। केजरीवाल सरकार ने हमें बहुत परेशान कर रखा है और टैक्स इतना ज्यादा ले रहे हैं। हम चाहते हैं हमारे पैंसे बढ़ाए जाए।

टैक्सी चालक ने आगे बताया कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शराब की 1 बोतल पर 1 शराब की बोतल फ्री कर दी है तो हम चाहते हैं कि 1 किलो सीएनजी पर 1 किलो सीएनजी भी फ्री कर दें। हमारी यही मांग है और हमारा प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा। कल की बात करे तो शहर के रेलवे स्टेशन, अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) और मेट्रो स्टेशन पर शायद ही कोई ऑटो, कैब और फीडर बसें उपलब्ध थीं। कुछ लोगों को हड़ताल की जानकारी नहीं थी, ऐसे में काफी दिक्कतें हुईं। दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने बताया कि सरकार को या तो सीएनजी की कीमतों पर 35 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी देनी चाहिए या किराए में बढ़ोतरी करनी चाहिए। दिल्ली के सर्वोदय ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन ने मांगें नहीं माने जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad