देश-दुनियाँ

स्कूलों में पाठ्य सामग्री को वितरित कर उसका सुचारू इस्तेमाल करें

चास में एफएलएन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर संगोष्ठी आयोजित
पिरामल ने कार्यक्रम का किया गया आयजोन, कई अधिकारी हुए शामिला
बोकारो, 25 सितंबर
बोकारो के चास में एफएलएन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला स्तरीय सीआरसी संगोष्ठी हुई, जिसमें चयनित 196 डेमो स्कूल्स के 110 सीआरपी मौजूद रहे। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीईओ और डीएससी के साथ एडीपीओ भी शामिल हुईं। कार्यक्रम में डीईओ द्वारा सभी सीआरपी को निर्देशित किया गया की एफएलएन कार्यक्रम को अपने निर्धारित डेमो विद्यालयों में सहयोग प्रदान करें और कार्यक्रम के तहत वितरित पाठ्यक्रम सामग्री का इस्तेमाल सुचारू ढंग से करें। साथ ही निर्धारित डेमो विद्यालयों का निरीक्षण करें। एडीपीओ बोकारो द्वार इस असेसमेंट कार्य को 10 कार्यदिवस में 196 स्कूल में पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया। इसमें पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर रोबिन राजहंस के द्वारा यह बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आंकड़ों के अनुसार 5 करोड़ बच्चों के आधारभूत भाषा और गणित के ज्ञान में कमी आई जिससे उनके बुनियादी साक्षरता का स्तर कमजोर हुआ। इसको 2025/2026 तक संपूर्ण भारतवर्ष में एफएलएन कार्यक्रम पर काम करते हुए मजबूत करना है। उनके साथ प्रोग्राम लीडर अभिषेक राज और गांधी फेलो मौजूद रहे। संगोष्ठी में प्रथम से तृतीय कक्षाओं के बच्चों के मूल्यांकन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया और असर टूल के सहज एवं सरल उपयोग के विषय में भी जानकारी दी गई।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad