खेल देश-दुनियाँ

ग्रामीण क्रिकेट टूनार्मेंट से युवा प्रतिभा देश का प्रतिनिधित्व करेंगे- अऩूप गंगवार, चेयरमैन, एपीएम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड व एडिटर, यूपी की आवाज

ग्रामीण स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय मानक पर आयोजन अद्भूत- अनूप गंगवार, चेयरमैन, एपीएम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड व एडिटर, यूपी की आवाज

 

 

लखनऊ-

तृतीय ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बाराबंकी जिले के.  नींदनपुर कस्बे में.एक क्रिकेट टूर्नामेंट का.आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन 10 जून 2023 को किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि एपीएम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड चेयरमैन व यूपी आवाज के चीफ एडिटर अनूप गंगवार एवं प्रधान राम गोपाल यादव जी ने फीता काटकर किया एवं युवाओं के साथ क्रिकेट भी खेला।

इस मौके पर अनूप गंगवार ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से ग्रामीण युवाओं में उत्साह जहां आता हैं वहीं निचले स्तर से प्रतिभा भी उभर कर सामने आती है। आज देश में कई ग्रामीण इलाके की प्रतिभा देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

अनूप गंगवार ने कहा कि ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट तीन सालों से आयोजन किया जा रहा है। जिस प्रकार से यह आयोजन होता है इसका क्रेडिट आयोजन सौरभ जायसवाल, पवन सिंह महेंद्र, अभिषेक यादव को जाता है जो लगातार मेहनत कर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आयोजन कराते हैं। इसके लिए इनको बधाई। वहीं युवाओं को मेहनत कर अनुशासित रूप से आयोजन में भाग लें जिससे की ऐसे आयोजन को आगे बढ़ावा मिलता रहे।

इस मौके पर प्रधान जी रामगोपाल जी ने युवा खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया एवं उन्हें देश के लिए लक्छय बनाकर खेलने का आशीर्वाद दिया।

ग्रामीण क्रिकेट को देखने के लिए वहां आस-पास के सैकड़ों लोग उपस्थित थे एवं युवा प्रतिभा का प्रोत्साहन किया।

 

Ad