उत्तर प्रदेश

लखनऊ पुलिस कमिश्नर कार्यालय की छत से चतुर्थ श्रेणी कर्मी कूदा

यूपी की आवाज

लखनऊ। विधानसभा के बाहर महिला के आत्मदाह के प्रयास के बाद अब ये खबर आ रही है कि पुलिस कमिश्नर कार्यालय की छत से मंगलवार को राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में तैनात सफाई कर्मी कूदा गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच में जुट गई है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, महानगर थाना क्षेत्र में ही पुलिस कमिश्नर कार्यालय बना हुआ है। इसी भवन में एफएसएल का भी कार्यालय है, जिसमें राजू नाम का कर्मचारी सफाई का काम करता है। मंगलवार दोपहर को उसने बिल्डिंग की छत से कूदकर जान देने की कोशिश की है।

इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बतायी है। उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की इसको लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं हो पा रही है। पुलिस के अधिकारियों की ओर से अभी तक इस मामले में कोई भी बयान नहीं आया है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad