देश-दुनियाँ

प्रधानमंत्री के भाषण के बीच विपक्ष के वॉकआउट पर भाजपा का निशाना

यूपी की आवाज

नई दिल्ली। लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के बीच विपक्ष के वॉकआउट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) ने निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि जब प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आईना दिखाया तो वो भाग खड़ी हुई। कांग्रेस ने जब पूर्वोत्तर में अपना काला इतिहास देखा तो वह भाग गई। जब उसने प्रधानमंत्री मोदी का पूर्वोत्तर के लिए, मणिपुर के लिए संकल्प और प्यार देखा तो वह भाग गई। इससे पता चलता है कि ‘घमंडिया’ गठबंधन क्या कर सकता है?

ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने आरोपों की सच्चाई नहीं सुनी और वह भाग गई। उनका अहंकार ऐसा है कि उन्होंने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को बोलने नहीं दिया। हमने उन्हें बोलने की अनुमति दी तो उन्होंने गुड़ का गोबर कर दिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad