देश-दुनियाँ

अहमदाबाद : बगोदरा-बावला हाइवे पर सड़क हादसे में 10 की मौत, 10 अन्य घायल

यूपी की आवाज

अहमदाबाद। अहमदाबाद के बावला-बगोदरा हाइवे पर भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 महिलाएं, 3 बालक और 2 पुरुष हैं। दुर्घटना में 10 अन्य लोग घायल हो गए। मालवाहक टेम्पो में सवार लोग चोटिला में माता चामुण्डा का दर्शन कर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस, पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।

अहमदाबाद से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर बावला-बगोदरा में सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे आ रहे मालवाहक टेम्पो ने जोरदार टक्कर मार दी। कपडवंज और बालासिनोर के 17 लोग मालवाहक टेम्पो में सवार होकर सुरेन्द्रनगर के चोटिला स्थित चामुण्डा माता के दर्शन के लिए गए थे। यहां दर्शन के बाद सभी लौट रहे थे। इसी दौरान बावला-बगोदरा के बीच मीठापुर पाटिया के पास सड़क किनारे पंचर ट्रक खड़ा था। इसी बीच पीछे से आ रहा मालवाहक टेम्पो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालवाहक टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही कई एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को समीप के अस्पताल में ले जाया गया। फिलहाल पुलिस ने शवों काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की है। दुर्घटना के बाद जहां सड़क पर चारों ओर चीख-पुकार से कोलाहल मच गया, वहीं दूर तक ट्रैफिक जाम हो गया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad