उत्तर प्रदेश मेरा शहर

जालौन: नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व प्रधान को गोली मारी

यूपी की आवाज

जालौन। कोतवाली क्षेत्र शनिवार सुबह पांच बजे घर से टहलने निकले पूर्व प्रधान को मोटर साइकिल सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने गोली मारकर भाग निकले। जख्मी हालत में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

तुलसी नगर निवासी संजय राजपूत (पूर्व प्रधान) अपनी पत्नी व बच्चों के साथ तुलसी नगर में रह रहे थे। शनिवार की सुबह वो पांच बजे सैर सपाटे के लिए निकले थे। इस दौरान बीच रास्ते में बाइक पर सवार तीन नकाबपोशों ने उसका रास्ता रोककर थोड़ी देर में उसे पीछे से गोली मार दी। घर से सौ मीटर की दूरी पर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब तक आते हैं तब तक घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार वहां से भाग चुके थे। जख्मी हालत में संजय को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। अहम सुराग जुटा लिए गए हैं तफ्तीश की जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad