कारोबार देश-दुनियाँ

पाकिस्तान: पेट्रोल की कीमतों में लगी आग, भारी बढ़ोतरी के बाद 290.45 रुपये प्रति लीटर

  • एक पखवाड़े में 40 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ी कीमतें
एजेंसी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नयी कार्यवाहक सरकार ने मंगलवार रात पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल की कीमतों भारी बढ़ोतरी करते हुए बुधवार से इसके प्रभावी होने की अधिसूचना जारी कर दी। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल- हाई स्पीड डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। सरकार ने इनकी कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है।

वित्त विभाग की अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में 17.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद यह बुधवार से इसकी कीमत 290.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है। हाई स्पीड डीजल और भी महंगा हो गया और इसकी कीमत में 20 रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह 293.40 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है। हालांकि किरोसिन और हल्के डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

प्रमुख समाचार पत्र डॉन के अनुसार वित्त मंत्रालय ने सोमवार को ही शपथ लेने वाले कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर की मंजूरी के बाद मंगलवार देर रात संशोधित कीमतों की घोषणा की। वित्त प्रभाग के मुताबिक दो प्रमुख ईंधन की कीमतें इसलिए बढ़ाई गई क्योंकि पिछले पखवाड़े के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम की कीमतें बढ़ी थीं।

खास बात यह है कि एक पखवाड़े में दूसरी बार यह बढ़ोतरी की गई है। देश की पिछली शहबाज शरीफ सरकार ने 01 अगस्त को पेट्रो-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी और अब कार्यवाहक सरकार आने के साथ कीमतों में इजाफा किया गया है। यानी केवल 15 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब 40 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। सरकार के इस कदम से मुद्रास्फीति और बढ़ने की संभावना है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad