उत्तर प्रदेश मेरा शहर

युवक ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जलाया, मुकदमा दर्ज

यूपी की आवाज

शाहजहांपुर। जनपद के निगोही थाना क्षेत्र में एक असमाजिक युवक ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जला दिया। जले हुए तिरंगे की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिंदपुरा गांव के रहने वाले जितेंद्र ने बताया कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम देखने के लिए वो स्कूल जा रहा था। इस दौरान उसने रास्ते में देखा कि गांव के ही रहने वाला नवीशेर हाथ में तिरंगा झंडा लेकर उसे जला रहा था। जब तक उन्होंने वीडियो बनाने के लिए मोबाइल निकाला तब तक झंडा जल चुका था। हालांकि उसने आनन-फानन जले हुए झंडे का वीडियो बना लिया। आरोप है कि आरोपी नवीशेर ने जले हुए झंडे को नाली में बहा दिया। असमाजिक युवक नवीशेर की इस हरकत से नाराज जितेंद्र ने थाना पुलिस को तहरीर दी।

प्रभारी निरीक्षक ने बुधवार को बताया कि आरोपी नवीशेर के विरुद्ध राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Ad